Sarangarh News: जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार घाना के कोमल बहनों ने जीता

0
55

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 दिसंबर 2023/संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती महोत्सव के रूप में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बिलाईगढ़ क्षेत्र के बालिका पंथी पार्टी घाना के साधना, तनु, विरा, जिया, श्वेता, वर्षा, प्रिया और सोनिया कोमल की टीम ने प्रथम विजेता का पुरस्कार जीता। द्वितीय पुरस्कार सतनामी ग्रुप कन्या शाला सारंगढ़ और तृतीय पुरस्कार सतनाम पंथी पार्टी छिंद को मिला। मंच संचालन शिक्षाविद प्रियंका गोस्वामी ने की। निर्णायक मंडल में जगन्नाथ केशवानी, मानिक लाल मेहर और संतराम धृतलहरे शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों पूर्व विधायक डॉ. छबिलाल रात्रे, केराबाई मनहर सहित शिवकुमारी चौहान, देवकुमारी लहरे, जीवराज प्रकाश रात्रे, नेहरूलाल बंजारे, कृष्णलाल अजगल्ले ने बाबा गुरू घासीदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा किया। कार्यक्रम का स्वागत पंथी नृत्य प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास सारंगढ़ के छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कामदा जोल्हे ने कहा कि यह धरती बाबा गुरू घासीदास की है। उनके जीवन से जुड़े किस्सों को पारंपरिक पंथी नृत्य के माध्यम से करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह जिला और राज्य स्तर पर की जा रही है यह प्रशंसनीय है। अतिथि अरविंद हरिप्रिया ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी के जीवन दर्शन का सार ‘सत्य ही मानव का आभूषण है’। विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राण लहरे ने कहा कि मेरा विधानसभा बिलाईगढ़ बाबा का जन्मस्थली और तपोभूमि है। उनके उपदेश ‘मनखे-मनखे एक समान’ को सभी स्वीकार करंें। कार्यक्रम में जिला पंचायत रायगढ़ सभापति अनिका भारद्वाज, तेजराम सिदार, पुनीराम बर्मन, दीनानाथ खुंटे, नेहरूलाल बंजारे, दीपक थवाईत, मनोज जायसवाल, मनोज किशोर केसरिया, परिमल, डोरीलाल और शिवम चन्द्रा, हेमलता जोल्हे, सहायक आयुक्त आशीष बैनर्जी, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी अधिकारी विजेन्द्र ठाकुर, विमल अजगल्ले सहित अन्य सहयोगी कर्मचारी एवं अतिथिगण उपस्थित थे।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here