Sarangarh News: ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में शिक्षक करा रहे थे हिन्दी विषय में सामूहिक नकल, एक साथ 9 शिक्षकों को किया निलंबित…

0
608

सारंगढ़। ओपन स्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में 9 शिक्षकों को निलंबित किया गया है. एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीपीआई द्वारा की गई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

सामूहिक नकल प्रकरण पर जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है, उनमें दयासागर प्रधान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. सांकरा, अंजली सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा.कनकीडीपा, लोकनाथ साहू सहायक शिक्षक, (एल.बी.) प्रा.शा. भंवरपुर, युवधेश पटेल, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. बुन्देली, हेमंत पटेल, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, बरमकेला, दिलीप सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रा.शा. हास्टलपारा बरमकेला, श्यामा सिदार, प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरैना, गिरधारी पटेल, सहायक शिक्षक विज्ञान, शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला और चन्द्रशेखर वैष्णव व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला शामिल हैं.











परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला में ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा के दौरान निरीक्षण में पाया कि सभी कमरों में सामूहिक नकल चल रही थी. विद्यार्थियों के पास नकल सामग्री मौजूद थी. सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसडीएम वासु जैन के निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार, केन्द्राध्यक्ष एवं आठ पर्यवेक्षक सामूहिक नकल में संलिप्त पाए गए हैं. परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों के नियमों के विपरित कृत्य को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है.















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here