Sarangarh News: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के समक्ष गोपनीयता के साथ बुजुर्ग ने घर में किया मतदान

0
49

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 08 नवंबर 2023। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने सारंगढ़ तहसील के ग्राम दानसरा में लगभग 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला पीलानोनी साहू के घर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा। छत्तीसगढ़ी में बात करते हुए कलेक्टर ने कहा.दाई कैसे हस, बने हावस न। सरकार ह घर में वोट देहे के सुविधा दिस हे। बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के साथ शांतिमय वातावरण में बात की। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के समक्ष नायब तहसीलदार कोमल साहू के नेतृत्व में डाक मत पत्र के मतदान दल ने बुजुर्ग महिला को घर में मतदान करने की प्रक्रिया को गोपनीयता के साथ पूरा किया। इस अवसर पर गली और घर के आसपास बुजुर्ग महिला के बेटे, बहू आदि उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here