Sarangarh News: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दीकी के नेतृत्व में मतगणना तैयारियां पूर्ण

0
27

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 02 दिसंबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी सहित जिला निर्वाचन टीम ने 1 दिसंबर की शाम को मतगणना व्यवस्था के तैयारी के संबंध में दोनों मतगणना हाल का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों हाल में मतगणना सामग्री और मतगणना के बाद ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों को सील करने के लिए स्टेशनरी सामग्री प्रत्येक टेबल में उपलब्ध करा दी गई थी। टेबल में नंबर लग चुका था, जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक भी लिखे गए थे। इसी प्रकार कम्प्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी, फोटोकॉपी, पंडाल, पंखा, कुलर आदि की व्यवस्था की जा चुकी थी। टेबल के निर्वाचन सामग्री अंतर्गत प्रारूप-17-सी फार्म की प्रतियां, केलकुलेटर, कोरा कागज, कार्बन कापी, पेन, पेंसिल, स्केल, कटर, नोटशीट वाली छोटी रस्सी, टेप, सूजा, स्टेपलर, स्टांप, सील, ट्रेबॉक्स, माचिस, मोमबत्ती आदि शामिल है। इसके साथ ही साथ 5 मशीनों के पर्ची मिलान के लिए दोनों विधानसभा मतगणना हाल में जाली से पिंजरानुमा बैरक भी तैयार हो चुका था। पिंजरा और जाली से बैरक बनाने का आशय यह है कि पर्ची की गिनती समय यह मतदान पर्ची उड़कर बैरक से बाहर न जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here