सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 फरवरी 2024/कलेक्टर के एल चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। चौहान ने परिसर में संचालित ओपीडी, आईपीडी, वार्डों, आयुष्मान शाखा, भंडार कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण किया।
बीएमओ पुष्पेंद्र कुमार वैष्णव ने कलेक्टर चौहान को बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 100 मरीज इलाज के लिए आते हैं। विगत जनवरी माह में 300 मरीज अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराएं हैं। अस्पताल में लक्ष्य से अधिक प्रसव रिकार्ड करने का रहा है। कलेक्टर चौहान ने अस्पताल परिसर का साफ सफाई और इलाज आदि की सुविधा के संबंध में मरीजों से बातचीत किया। बीएमओ वैष्णव ने ओपीडी के सामने स्थल को डामरीकरण सहित अस्पताल से जुड़े अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर से आग्रह किया, चौहान ने आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, बिलाईगढ़ के एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, तहसीलदार कमलेश सिदार, सीएमओ मनीष गायकवाड आदि उपस्थित थे।