सारंगढ़ बिलाईगढ़, ,23 फरवरी 2024। विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर कलेक्टर के एल चौहान ने भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के जिला संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नवीन कार्यालय भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी, जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एबीओ डोंगरे एवं मुकेश कुर्रे, आजीवन सदस्य महेंद्र केजरीवाल, नायक, सारंगढ़ बीआरसीसी शोभाराम पटेल उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि अपने परिवार, समाज और देश के लिए क्या काम कर सकते हैं। यह शिक्षा स्काउटिंग से मिलती है। स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ समाज सेवा है। आपदा प्रबंधन कार्य में स्काउट्स गाइड्स की बड़ी-बड़ी भूमिका होती है क्योंकि स्काउट्स गाइड्स में जो भी व्यक्ति जुड़ा होता है वह प्रशिक्षित होता है। प्राकृतिक आपदा से कैसे निपटा जाए इसके लिए प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता होती है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एक प्रशिक्षित संस्था है, जिसमें लाखों लोग जुड़े हुए हैं। सफाई अभियान में स्काउट्स गाइड्स द्वारा किये जा रहे सहयोग के लिए स्काउट गाइड की प्रशंसा करते हुए नवीन कार्यालय भवन के लिये शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कार्यालय भवन का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधा मुहिया कराने आश्वासन भी दिये।
अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी ने कहा कि स्काउटिंग से जुड़ने पर गौरव की अनुभूति होती है। मैं चाहती हूं कि जिले की स्काउट गाइड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया। तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। अतिथियों का स्वागत कलर पार्टी के द्वारा किया गया। अतिथियों के स्वागत में मनपसार की गाइड्स द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिला सचिव दीपक पांडेय ने चिंतन शिविर के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि स्काउट्स गाइड्स के संस्थापक बेडेन पावेल एवं उनकी पत्नी के जन्मदिन 22 फरवरी को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिला कोषाध्यक्ष पूनमसिंह साहू ने कहा कि भारत स्काउट्स गाइड्स विश्व व्यापी संस्था है। करीब 217 देशों में स्काउटिंग संचालित है।
नवीन कार्यालय भवन के उद्घाटन समारोह के पूर्व सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त गाइड्स जयंती निषाद, जया निराला, अनुज साहू सरसींवा,पृथ्वीराज बंजारे, नीरज साहू घरजरा, एरो गोल्डन प्राप्त प्रेरणा साहू को प्रमाण पत्र प्रदान सम्मानित किया गया। केड़ार प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित बेसिक स्काउट मास्टर्स, स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स करने वाले धात्री नायक एवं चुनाव कार्य में मतदाता मित्र के रूप में काम करने वाले स्काउटर-गाइड एवं स्काउट्स- गाइड्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, डीओसी लिंगराज पटेल विकास खंड सचिव राजाराम साहू, ओमप्रकाश चौहान, धात्री नायक, पार्वती वैष्णव, मीना जांगड़े, अनीता महीश, बीपी बसंत, कमलेश साहू, एसके साहू, समय लाल काठे एवं हीरालाल पटेल,वृंदावती साहू, शशिकला उरांव, सुषमा चौहान, वेदमती चौहान, त्रिवेणी राते,ओंकारेश्वर श्रीवनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भागवत प्रसाद साहू ने एवं आभार व्यक्त जिला प्रशिक्षण आयुक्त एस एल साहू ने किया।