सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 फरवरी 2024/कलेक्टर के एल चौहान के नेतृत्व में किसानों और नागरिकों के राजस्व सह अन्य कार्यों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर क़े सामने सारंगढ़ के मवेशी बाजार में तृतीय शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। कलेक्टर ने नागरिकों के समस्या का स्थल पर ही निराकरण किया।
इस शिविर में कलेक्टर चौहान ने 21 किसानों को लगभग 27 लाख रूपये का मुआवजा दिए। साथ ही किसानों को किसान ऋण पुस्तिका प्रदान किए। कलेक्टर चौहान ने नागरिकों के आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्या को सुने। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, तहसीलदार आयुष तिवारी, रूपाली मेश्राम, आरआई पटवारी उपस्थित थे। शिविर में किसान द्वितीय पुस्तिका, जमीन बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, धान खरीदी का बोनस राशि, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र आदि के संबंध में आवेदनों का निराकरण किया गया।