सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत चुनाव की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी संजय भूषण पांडेय अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं, भाजपा से ही अजय जवाहर नायक निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।






बता दें कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का यह पहला जिला पंचायत का चुनाव था। सारंगढ़ में भाजपा ने जनपद पंचायत के चुनाव में करारी हार के बाद जिला पंचायत के चुनाव में जीत हासिल की है। और पहले जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे बने।
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने जनता का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला से लेकर जनपद पंचायत और जनपद पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत और गांव गली तक विकास बहुत तेजी से होगा।
उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से हमे जिताया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहले ही कह दिया है विकास के लिए सारंगढ़ अछूता नहीं रहेगा
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
चुनाव जीतने के बाद जैसे ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट से बाहर निकले तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प माला पहनकर भव्य स्वागत किया और जश्न मनाया।
