Sarangarh News: 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे होगा विधानसभा चुनाव मतगणना…रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा और डॉ. स्निग्धा तिवारी ने अभ्यर्थियों की बैठक ली

0
33


मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि मतगणना स्थल में प्रतिबंधित


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे रिटर्निंग अधिकारी सारंगढ़ विधानसभा-17 मोनिका वर्मा ने और रिटर्निंग अधिकारी बिलाईगढ़ विधानसभा-43 डॉ. स्निग्धा तिवारी ने दोपहर 2 बजे राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों की बैठक ली।























रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा और रिटर्निंग अधिकारी डॉ. स्निग्धा तिवारी ने सभी संबंधितों को जानकारी दी कि द्वितीय चरण में हुए मतदान के बाद आगामी 03 दिसम्बर 2023 रविवार को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना तिथि को कोषालय सारंगढ़ स्थित स्ट्रांग रूम से दोनों विधानसभा की मतपेटियां अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा के साथ प्रातः 8 बजे के पूर्व में मतगणना स्थल तक लाया जाएगा। सारंगढ़ विधानसभा-17 में डाकमत का 3 टेबल और सीयू (ईवीएम) का टेबल 21 टेबल है, जिसका मतगणना 17 राउंड में संपन्न होगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा 43 में 3 टेबल और सीयू (ईवीएम) का 21 टेबल है, जिसका मतगणना 18 राउंड में संपन्न होगा। सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जाएगी और उसके आधे घंटे बाद ईवीएम मशीन के मतों की गणना प्रारम्भ होगी। पांच ईवीएम मशीनों के ईवीएम और वीवीपैट के पर्ची से मिलान करने के लिए 5 लॉटरी की जाएगी। लॉटरी में जो नंबर अंकित रहेगा उसी ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन के पर्ची की गणना की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों और उनके एजेंट को शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना स्थल में सहयोग करने की अपील की।

रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा और रिटर्निंग अधिकारी डॉ. स्निग्धा तिवारी ने सभी संबंधितों को जानकारी दी कि अभ्यर्थियों और उनके एजेंट को मतगणना के पूर्व तक मतगणना स्थल मंडी परिसर सारंगढ़ में आईडी के साथ प्रवेश करना है। साथ ही साथ मतगणना स्थल में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे-आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बीडी सिगरेट, गुटका को प्रतिबंधित किया गया है। मतगणना स्थल के पास पेयजल उपलब्ध होगा। साथ ही साथ मतगणना स्थल में एंबुलेंस, डाक्टर और उनकी टीम, फायर बिग्रेड, बायोटॉयलेट आदि की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल की सुरक्षा सीआईएसएफ और जिला पुलिस बल दल के द्वारा की जा रही है। पार्किंग की व्यवस्था किसान राइस मिल सारंगढ़ में की गई है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here