सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निमिषा पांडे द्वारा सायबर सेल सारंगढ़ के माध्यम से जिले के समस्त थाना क्षेत्र में ऑनलाइन के माध्यम से लोगों से ठगी करने वालों पर सतत नजर रखी जा रही है इसी क्रम में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना भटगांव क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक शाखा भटगांव के म्यूल अकाउंट खाता धारकों द्वारा सायबर ठगी से रकम अर्जित कर लाभ प्राप्त करने की शिकायत मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक महोदय अविनाश मिश्रा एवं एसडीओपी बिलाईगढ़ महोदय विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में म्यूल अकाउंट खाता धारक संजीत सोनी राजकुमार खांडेकर एवं दिलेश के बैंक खाता का अवलोकन करने पर उक्त खाता धारकों के खाता में अलग-अलग राज्यों से साइबर फ्रॉड का कुल 354400 रुपए प्राप्त करना पाया गया।
तथा उन खातों में ऑनलाइन ठगी के रकम प्राप्त होने के संबंध में देश के जिगर राज्यों में लगभग 240 ऑनलाइन शिकायत पंजीबद होना पाया गया है उक्त खाताधारकों के द्वारा ऑनलाइन ठगी के रकम प्राप्त कर अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग में लिया जाना तथा यह जानते हुए कि वह रकम किन्हीं प्रवचना पूर्ण उपायों द्वारा छल से प्राप्त किया गया रकम है तथा जिसमें साइबर फ्रॉड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए हैं।





उपरोक्त सभी खाता धारकों के द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर साइबर फ्रॉड कर अवैध धन अर्जित करना पाए जाने से म्यूल अकाउंट खाताधारक संजीत सोनी राजकुमार खांडेकर एवं दिलेश के विरुद्ध धारा 111,3(5),317(2),317(4),317(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी 1.संजीत सोनी पिता माखनलाल सोनी उम्र 34 साल ग्राम धोबानी एवं 2. राजकुमार खांडेकर पिता लच्छ राम उम्र 26 साल ग्राम झूमर पाली भटगांव को 24 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।
