Sarangarh News: खनिज नियमों के उल्लंघन पर 4 क्रेशर नोटिस के साथ सील हुए

0
90

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 अप्रैल 2025/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू द्वारा दिये गये निर्देश एवं खनि अधिकारी बजरंग पैकरा के मार्गदर्शन में वायु प्रदूषण के रोकथाम हेतु बिलाईगढ़ क्षेत्र का जिले के खनि अमला द्वारा गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गौण खनिज चूना पत्थर के स्वीकृत भंडारणो का मौका निरीक्षण दौरान अनियमितता पाए जाने पर मेसर्स मित्तल स्टोन क्रशर प्रो. सुरेश अग्रवाल को ग्राम बिलाईगढ़, मेसर्स नरसिंह स्टोन क्रशर प्रो. नरसिंह देवांगन को ग्राम छपोरा, श्याम स्टोन क्रशर प्रो. मदन सिंघानिया को ग्राम बिलाईगढ़ एवं मेसर्स गणेश स्टोन क्रशर प्रो. गोविंद शर्मा को ग्राम गोविंदवन कुल 04 क्रेशर को नोटिस दिया गया और मौके पर सील किया गया। यह  कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ खनिज (खनन,परिवहन एवं भंडारण) नियम 2009 के तहत की गयी। साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर के निर्देश पर किया जाएगा। मौके पर निरीक्षण के दौरान जांच टीम में प्रभारी खनि निरीक्षक दीपक पटेल, लक्ष्मी नारायण घृतलहरे के साथ अन्य कर्मचारी शामिल हुए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here