सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अगस्त 2024/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला शिक्षाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर डॉ वर्षा बंसल के निर्देशन में साइंस कॉलेज बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्य पुरस्कार स्काउट जांच परीक्षा में प्रभारी शिक्षक समय लाल काठे के साथ 25 स्काउट सकुशल शिविर में पहुंच चुके हैं। बालक हाईस्कूल सरिया से देवा मेहर, सत्यम दुबे,शिवम दुबे, उमाकांत यादव, समीर टंडन, हाईस्कूल देवगांव से अमन पटेल, मधुसूदन निषाद, हाईस्कूल घरजरा से महेंद्र प्रताप, रमेश सिदार, विश्वनाथ भोई, उमेश बारीक, जितेंद्र साहू, विकास साहू, कृष जाटवर,आयुष सिदार,हाईस्कूल पुरगांव से चमन कुमार पाटले, दुर्गेश वर्मा, हरीश खोटे, विनय कुर्रे,दिनेश कुमार चेलक, धोबनी से लोचन निराला, हाईस्कूल सरसीवा से दुर्गेश लहरे, के पी बंधापाली से प्रेम मालाकार, ओम पटेल, पीयूष मालाकार सभी बच्चों ने 10 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के उपरांत स्काउटिंग में प्रवेश लेकर पूर्ण अनुशासन में रहते हुए दीक्षा संस्कार, प्रथम द्वितीय और तृतीय सोपान की जाँच परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के पश्चात इस राज्य स्तरीय जांच परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र हुए हैं। इस परीक्षा में सफल होने पर उन्हें वार्षिक परीक्षा में 10 अंक बोनस प्राप्त होता है एवं समस्त शासकीय गतिविधियों में विशेष प्राथमिकता दी जाती है।
स्काउट लीडर ट्रेनर पूनम सिंह साहू ने बताया कि यह जांच परीक्षा 8 से 12 अगस्त 2024 तक संचालित होगा जिसके शिविर संचालक राज्य संगठन आयुक्त सी एल चंद्राकर के साथ सफल बनाने के लिए बहुत ही अनुभवी 10 सहायक शिविर संचालक सम्मिलित है, जिसमें सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग से 125 स्काउट एवं सभी जिलों से एक-एक प्रभारी स्काउटर सम्मिलित हुए हैं। सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक मौखिक एवं लिखित परीक्षाएं प्रायोगिक कार्य आयोजित किए जाएंगे। समस्त गतिविधियों में सफल होने पर उनके नाम पर प्रतिवेदन राज्य मुख्यालय को भेजा जाएगा। राज्य मुख्यालय संघ संतुष्ट होने पर उन्हें महामहिम राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षरित राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू, सचिव दीपक पांडे, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल, भागवत प्रसाद साहू, धात्री नायक व वृंदा साहू, विकासखंड सचिव राजाराम साहू, ओम प्रकाश चौहान व देव साहू, मीडिया प्रभारी देवकुमार कर्ष,राजेंद्र निषाद, हीरालाल पटेल, रक्षपाल साहा के साथ जिला एवं विकासखंड के समस्त पदाधिकारियों ने सभी की सफलता के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया है।