Sarangarh News: मेडिकल कैंप 224 दिव्यांगों का हुआ जांच, 192 दिव्यांगजन यूडीआईडी के लिए चिन्हित

0
34

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 फरवरी 2024/कलेक्टर के एल चौहान ने द्वितीय शनिवार को सिविल अस्पताल सारंगढ़ में आयोजित मेडिकल बोर्ड कैंप का निरीक्षण किया।











यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए छूटे हुए दिव्यांगों का जांच, आंकलन और यूडीआइडी पोर्टल में रजिस्टर्ड किया गया। अब दिव्यांग प्रमाण पत्र बन जाने से सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसमें शिशु, नेत्र, अस्थि (हड्डी) और ऑडियो लॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर और उनके सहयोगी उपस्थित थे। इससे दिव्यांग सहित आम नागरिकों को इलाज में सुविधा और दिव्यांग को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में सुविधा मिला। इस शिविर में कुल पंजीयन 224, दृष्टिबाधित 33, अस्थि बाधित 100, मानसिक मंद 19, सिकल सेल 3 श्रवण बाधित 37 के दिव्यांग थे। यूडीआइडी के लिए 192 चिन्हित हुए जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनेगा।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here