





सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में चुनावी रंजिश में बुधवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दो परिवारों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं। घटना बिलाईगढ़ थाना इलाके के अलीकुद तालगांव की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वाले की पहचान गणेश्वर चंद्रा के रूप में हुई है। एक पक्ष से संजय चंद्रा और परमेश्वर चंद्रा घायल है। दूसरे पक्ष से पटेल परिवार में राजू पटेल और अशोक पटेल घायल है। वहीं, कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है।
पूरा मामला इस प्रकार से है
ग्राम अलीकुद तालगांव में पंचायत चुनाव में पंच प्रत्याशी हेतु दो पक्षों में महिलाएं खड़ी थी एक पक्ष के महिला प्रत्याशी के विजय होने पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा गाली गलौज झगड़ा विवाद करने लगे जिस पर पूर्व में मृतक गणेश्वर चंद्रा व अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद हुआ था दिनांक 5 3.2025 को सुबह 9:00 बजे लगभग मृतक गणेश्वर चंद्रा तथा दूसरे पक्ष के अवल पटेल के बीच विवाद शुरू हुआ और दो पक्षों के इस संघर्ष में लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी से मारपीट किया गया जिसमे 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 01 की मृत्यु हो गई सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 191 (2) 191(3) 190 324 (6) BNS के तहत पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया,संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पेट्रोलिंग लगाई गई है
गिरफ्तार आरोपीगण
▪️1 .अवल पटेल पिता छोटेलाल पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी अली कूद, 2. अशोक कुमार पटेल पिता छोटेलाल पटेल उम्र 24 वर्ष ग्राम अलीकूद, ▪️3 .दिलीप पटेल पिता भुनेश्वर पटेल उम्र 32 वर्ष ग्राम अली कूद, ▪️4. छोटेलाल पटेल पिता रामदीन पटेल उम्र 50 वर्ष ग्राम लिकड़, ▪️5. राजू कुमार पटेल पिता भारत लाल पटेल उम्र 31 वर्ष ग्राम अलीकूद, ▪️6. विभीषण पटेल पिता रामदीन पटेल उम्र 60 वर्ष ग्राम अली कूद, ▪️7. संतोष पटेल पिता भारत लाल पटेल उम्र 34 वर्ष ग्राम अलीकूद, ▪️8 .भारत पटेल पिता रामदीन पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम अलीकूद
