सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा शराब पर पूर्ण लगाम लगाने के दिशा निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस ने फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम गोरबा में रेड कार्यवाही कर 02 आरोपियो के कब्जे से कुल 100 लीटर महुआ शराब को जप्त किया है l बिलाईगढ़ में पनप रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध थाना प्रभारी विजय चौधरी ने मुखबीर सूचना के आधार पर टीम गठित कर ग्राम गोबरा में रेड कार्रवाई की जहां आरोपी रोशन लहरे के कब्जे से अवैध कच्ची शराब 55 लीटर मिला इसी प्रकार ग्राम गोबरा में ही रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी उत्तरा कुमार लहरे के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब जप्त की गई हैं l पुलिस द्वारा कार्यवाही कर 02 आरोपियों से कुल 100 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती ₹10000 को जब्त किया गया है l आरोपियों के विरुद्ध 34(02) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है l
आने वाले दिनों में अवैध जुआ सट्टा शराब पर बिलाईगढ़ पुलिस की दबिश जारी रहेगी l
आरोपी — 01- रोशन लहरें पिता तुकाराम लहरें निवासी ग्राम गोरबा l
02 – उत्तरा लहरें पिता धनेश राम लहरी निवासी ग्राम गोरबा l
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक भंवरलाल काटले, दुर्गेश सिंह, आरक्षक प्रवेश भारती, ओमचंद, गौतम भारती, चंदन दिनकर, दिलीप तेंदुए, जितेंद्र साहू एवं महिला आरक्षक मोहन कुमारी सिदार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही l