Sarangarh News: जिले में 12 हजार 470 किसानों ने धान बेचा

0
38

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 06 दिसम्बर 2023। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देश पर 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हुई है। एक माह से अधिक धान खरीदी होने पर खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि -जिले के तीनों विकासखंड में 65 सहकारी समितियां और उपार्जन केंद्र 86 है । इन धान खरीदी केंद्रों में शासन द्वारा सत्र 2023 – 24 के लिए खरीदी लक्ष्य 399837. 00 (में.टन) है । पंजीकृत किसानों की कुल संख्या 87121 है जिस में से दिनांक 6 दिसंबर की स्थिति में 12470 किसानों ने धान विक्रय किया , शेष किसानों की संख्या 73735 है । धान विक्रय प्रक्रिया को पारदर्शीय बनाने हेतु टोकन 16528 धान विक्रय हेतु काटे गये थे , जिसमें 15985 टोकन में ही धान खरीदीकार्य संपन्न हुआ है ।

 























543 टोकन निरस्त हुए, धान खरीदी केंद्रों में मोटा , पतला , सरना तीन किस्म की धान खरीदी जा रही है। 6 दिसंबर की स्थिति में मोटा धान 23190. 88 क्वि. वहीं पतला धान की बोहनी नहीं हुई है । सरना 26608. 08 क्वि. धान की खरीदी की गई है । अभी तक खरीदी गई धान की स्थिति यह है कि – 49798.96 क्विं. खरीदी हुई हैं । खाद्य कलेक्टर चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि – 98 राइस मिलों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें 90 पंजीकृत राइस मिल है, डीओ किसी भी राईस मिल को जारी नहीं किया गया है । मिलर्स द्वारा उठाए गए धान की मात्रा निरंक है । वर्तमान में उपार्जन केंद्र में 49798. 96 क्वि. धान संग्रहित है । जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. सिद्दकी के आदेश पर सभी संग्रहण केंद्रों में खरीदी की गई धान को बरसात से बचाने के लिए तिरपाल में धान को ढकवाया गया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here