सारंगढ़: पांच रेत और दो लाइम स्टोन से भरी गाडिय़ां जब्त,खनिज उड़नदस्ता की टीम ने 7 गाड़ियों पर की कार्यवाही

0
67

सारंगढ़। रायपुर केंद्रीय खनिज उडऩदस्ता टीम की फिर आज एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अवैध तरीके से परिवहन हो रही बिना रायल्टी पर्ची के पांच रेत और दो लाइम स्टोन से भरी गाडिय़ों को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से रेत खनन कर बेची जा रही थी , इसकी सूचना लगातार रायगढ़ से रायपुर तक माइनिंग विभाग को मिल रही थी। आज केंद्रीय खनिज उडऩदस्ता की टीम ने रायगढ़ रेलवे फाटक के पास बिना रॉयल्टी पर्ची के फर्राटे भर रही रेत से भरी पांच गाडिय़ों को जब्त किया है। वहीं केंद्रीय खनिज उडऩदस्ता टीम ने दो गाड़ी लाइम स्टोन का भी जब्त किया गया है।

लाइम स्टोन की वाहन क्रमांक सी जी 13 ए क्यू 6505 और सी जी 13 एल 6584। रेत से भरी वाहन क्रमांक सी जी 13 ए एल 5943 , सी जी 13 ए यू 4404 , सी जी 13 ए एल 5518 , सी जी 13 ए एस 5518 और सी जी 13 ए एस 6489 पर किया गया कार्यवाही। खनिज निरीक्षक उत्तम खूंटे ने बताया कि अवैध तरीके से परिवहन हो रही बिना रायल्टी पर्ची के पांच रेत और दो लाइम स्टोन से भरी गाडिय़ों को जब्त किया गया है। इन सभी गाडिय़ों पर कार्यवाही कर सुरक्षार्थ हेतु कोतरा रोड थाने में खड़ा करा दिया गया है । हमें सभी जिलों में जाकर कार्यवाही करने का निर्देश मिला है , आगे हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।













 

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here