Raigarh News: हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, कई मकानों को किया तहस- नहस, फिर मंडी पहुंचकर खाया धान

0
467

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हाथी के जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। हाथी ने होर्रोगुडा गांव में 2 घरों को पूरी तरह से तहस- नहस कर दिया। जिसके बाद छातासराई गांव में भी 4 घरों को पहुंचाया है।

दरअसल, यह पूरा मामला लैलूंगा रेंज के धरमजयगढ़ वनमंडल का है। जहां के हाथी मकानों को नुकसान पहुंचाते हुए हाथी लिबरा गांव के धान मंडी पहुंच गया जहां पर भी जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान मंडी पहुंचकर धान खाने का वीडियो CCTV में कैद हो गई है। वहीं हाथी के इस आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here