सारंगढ़-बिलाईगढ़ः क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और चन्द्रशेखर आजाद के आगे भारतीय पीढिय़ां सदैव नतमस्तक रहेंगे: कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी

0
38

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 मार्च 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के बलिदान दिवस की शाम में नमन किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ये सभी क्रांतिकारी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संसद में बम धमाका कर पर्चा फेंककर जनता की आवाज को संसद में ब्रिटिश सत्ता तक पहुंचाया था। भले ही उनके बलिदान को 90 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन भारतीय जनमानस के पटल पर आज भी भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और चन्द्रशेखर आजाद विद्यमान है और भारतीय पीढिय़ां उनके आगे सदैव नतमस्तक रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी और चन्द्रशेखर आजाद जी ने 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के बाग में अंग्रेजों से घिरे होने पर स्वयं के रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर भारत माता के स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया था।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here