रायगढ़ टॉप न्यूज 29 अगस्त । सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेड़वन में एक 13 वर्ष की स्कूली बच्ची की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दरअसल मामला सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम भेड़वन की है जहाँ एक झोला छाप डॉ के इलाज करने से बच्ची की मौत हो गई है आपको बता दे मृत बच्ची की बड़ी बहन एवं उसके पिता के कहने के अनुसार बच्ची के पेट मे दर्द रात में शुरू हुई जिसे बच्ची दर्द से तड़प रही थी रात में दर्द होने के कारण बच्ची इलाज के उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुँच पाई,जैसे तैसे पेट दर्द को मचलते रात में बच्ची सो गई ,सुबह होते ही 6बजे गाँव के ही झोलाछाप डॉ के पास पेट दर्द के इलाज के लिए अपनी बड़ी बहन के साथ पहुँची,जहाँ झोलाछाप डॉ ने बच्ची को दो इंजेक्शन लगाया और टेबलेट दिया, उसके बाद दोंनो बहनें घर वापस आ गई। घर में बच्ची आराम कर रही थी आराम के दौरान बच्ची को नींद आने लगी और कुछ देर बाद बच्ची के माता ने बच्ची को आवाज लगाई जिसके बाद बच्ची नींद से उठी ही नई ,मृत बच्ची की बड़ी बहन व उसके पापा का कहना है कि डॉ के गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत हुई है।