Raigarh News: रायगढ़ में ट्रक से 15 लाख रुपये की सरई लकड़ी जप्त, रात के अंधेरे में की जा रही थी तस्करी 

0
168

रायगढ़। रायगढ़ जिले में इन दिनों लकड़ी तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को वन विभाग के उड़नदस्ते ने सरई लट्ठों से भरा एक ट्रक पकड़ा। यह कार्रवाई घरघोड़ा और तमनार रेंज की सीमा पर की गई।

जानकारी के मुताबिक, उड़नदस्ता दल को मुखबिर से सूचना मिली कि छहडोरिया क्षेत्र में एक ट्रक अवैध सरई के लट्ठे की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद उड़न दस्ता प्रभारी योगेन्द्र गंडेचा, सहायक उड़न दस्ता दल प्रभारी संदीप नामदेव, दाताराम उरांव ने पूरे क्षेत्र में छानबीन शुरू की।













पता चला कि छहडोरिया क्षेत्र के ईंट भट्ठा के गोदाम के पास ट्रक को छिपा दिया गया है। शाम को करीब 5 बजे उड़नदस्ता दल को ट्रक मिल गया। वन विभाग ने ट्रक ड्राइवर जबीर खान (26) और खालासी शेर खान (19) निवासी झारखंड के गढ़वा जिले को धरदबोचा। पूछताछ में पता चला कि, ट्रक गढ़वा के किसी एनडी अफरोज खान का है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि, पूरा ट्रक सरई के लट्ठे से भरा हुआ है। इसमें करीब 24 से 25 घन मीटर लकड़ी है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। ट्रक को लोड कर लिया गया था, फिर रात के अंधेरे में तस्करी की जाती।

वन विभाग के उड़नदस्ता टीम ने डेढ़ महीने में यह चौथी बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें घरघोड़ा, जामटिकरा रायगढ़, सामारूमा के जंगल और छहडोरिया की कार्रवाई शामिल है। बताया जा रहा है कि, सभी मामले में काफी मात्रा में अवैध लकड़ी पकड़ाया है।

रेंज कार्यालय को सौंपा जाएगा केस ​​​​​​​​​​​​​​

इस मामले में उड़नदस्ता दल प्रभारी योगेन्द्र गंडेचा ने बताया कि, छहडोरिया में अवैध सरई लट्ठा लोड एक ट्रक को पकड़ा गया है। घरघोड़ा और तमनार की सीमा पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। संबंधित रेंज कार्यालय को केस सौंपा जाएगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here