रायगढ़ टॉप न्यूज 15 अक्टूबर। अग्रसेन जयंती के समापन समारोह में रायगढ़ के समाजसेवी संजय अग्रवाल (एनआर) बसना में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अग्रसेन महार की जयंती को यादगार बनाने जहां छग के विभिन्न जिलों में अग्र समाज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं अग्रसेन जयंती के समापन समारोह को भी अविस्मरणीय बनाने की तैयारी है। इसी क्रम में रायगढ़ के संजय अग्रवाल (एनआर) को बसना की अग्र बिरादरी ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ससम्मान आमंत्रित किया है। संजय एनआर बसना जाकर अग्रसेन जयंती के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनका हौसला बढ़ाएंगे।
