रायगढ़। कुछ ही दिनों पहले छत्तीसगढ़ कॉमेडी क्लब के अध्य्क्ष व सर्व नाई समाज के संरक्षक भाजपा पार्षद पंकज कंकड़वाल के भाई मनीष कंकड़वाल का आक्सिक निधन रायपुर स्थित हॉस्पिटल में हो गया मनीष कंकड़वाल कला जगत के नामचीन चेहरों में से एक रहे व स्टेज शो में हंसने हँसाने व मिमिक्री के लिए जाने जाते रहे ,





सर्व नाई समाज के अध्यक्ष तारा श्रीवास ने अपने मामा मनीष कंकड़वाल को स्मरण करते हुवे कहा कि मनीष जी का जाना केवल उनके परिवार की क्षति नही है बल्कि कला जगत व हमारे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है मैं इस दुख की बेला में अपने साथी सहयोगियों के साथ उनके लिए ईश्वर के समक्ष मोक्ष की प्रार्थना करता हूँ,
समाज के संरक्षक हेम श्रीवास ने स्मरण कराते हुवे कहा कि बहुत से सामाजिक व स्टेज शो कार्यक्रमों में मैं मनीष भईय्या के बहुत करीब आया उनका मिलनसार व्यवहार हम कभी नही भूल पाएंगे ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें ।
शोक सभा मे मुख्य रूप से रायगढ़ ब्यूटी पार्लर एशोसिएशन की अध्यक्ष मंजुला त्रिपाठी सर्व नाई समाज के अध्यक्ष तारा श्रीवास ,सुषमा,गायत्री,सुमित्रा,दिपाली, अन्नू, फगनी,बबिता,केसर,पिंटू,हेम,अमित,राजू,बंटी,रामनाथ,महेश, उपेन्द्र,नारायण,आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे ।
