रायगढ़ की बेहद दुखद खबर…. वर्मा परिवार पर भारी वज्रपात.. युवा व्यवसायी ऋषि वर्मा का दुःखद निधन

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 अक्टूबर। नगर के प्रतिष्ठित एवं युवा व्यवसायी वर्मा वॉच हाऊस के संचालक ऋषि वर्मा का आज अपने बैकुंठपुर स्थित घर में हृदयाघात से निधन हो गया। वे महज 48 साल के थे। परिजनों के अनुसार अचानक उन्हे चक्कर आया और वे गिर पड़े जिन्हे परिजन तत्काल मेट्रो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हे मृत घोषित कर दिया। खबर सुनते ही पूरा घर सदमें में आ गया और बैकुंठपुर आस-पास के मकानों में सन्नाटा छा गया। वे प्रो. अंबिका वर्मा के भतीजे थे और लॉयंस क्लब मिडटाऊन के पूर्व अध्यक्ष थे, रिजनल चेयरमेन थे लॉयंस क्लब के प्रत्येक कार्यक्रम में अपने साहित्यिक भाषा में बहुत ही अच्छा संचालन करते थे। वे हसमुख एवं मृदु स्वभाव के व्यक्ति थे। और रायगढ़ के लिए कुछ ना कुछ एक्टिविटि करने इनमें ललक रहती थी। वे अपने पीछे दो बच्चों को भी रोता-बिलखता छोड़ गये। 12वीं क्लास में अध्ययनरत है आदर्श और 8वीं क्लास में है अभिषेक।

उनके अचानक निधन से उनके घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है प्रो. अंबिका वर्मा भी काफी दुखी हैं। श्याम टॉकिज चौक में 60 साल पुरानी वर्मा वॉच हाऊस इनकी सबसे पुरानी दुकान है और स्थानी गैलेक्सी मॉल में भी इन्होंने दो साल पहले दुकान खोली थी। रायगढ़ का एक चमकता उभरता युवा सितारा यूं ही अचानक एक झटके में चला जाएगा किसी को उम्मीद भी नही थी। खबर सोशल मीडिया में वायरल होते ही हजारों श्रद्धांजलियां और शोक भरे वक्तव्य लोगों के आने शुरू हो गये। बैकुंठपुर में उनके निवास के सामने काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं । शहर में जिसने यह खबर सूना किसी को विश्वास ही नहीं हो पा रहा था। ऋषि वर्मा के हजारों चाहने वाले थे।























रायगढ़ टॉप न्यूज ने मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रकाश मिश्रा से बात-चीत की तो उन्होंने बताया कि 10.30 पौने ग्यारह बजे के करीब उन्हे लाया गया था जब जांच की गई तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया हार्ट फेल ही है।

उनकी अंतिम यात्रा (कया घाट मुक्तिधाम हेतु) कल दिनांक 01 नवंबर बुधवार को सुबह बजे सुबह 9:30 बजे गौशाला रोड स्थित निवास स्थान समय भवन से आरंभ होगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here