आज दोपहर 4 बजे मिट्ठूमुड़ा स्थित निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा
रायगढ़ 20 मार्च 2023। बुजी भवन चौक स्थित नगर की प्रतिष्ठित फर्म लच्छीराम केदारनाथ के संचालक शंकर लाल अग्रवाल जी का सुबह 3 बजे दुखद निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे।वे अपने पीछे एक पुत्र नटवर अग्रवाल व चार पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर सोमवार 4 बजे उनके शारदा निकेतन मिट्ठूमुड़ा स्थित निवास से निकाली जावेंगी। व कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।
