पहले से प्रदूषित खरसिया को और प्रदूषित करने आ रहा ‘सार स्टील एंड पावर प्लांट’, जनसुनवाई 20 जनवरी को

0
60

रायगढ़।  खरसिया के कुनकुनी में मेसर्स सार स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट लगने जा रहा है । जिसमें प्लांट की क्षमता आयरन ओर पेलेटाइजेशन प्लांट 900000 टीपीए, स्पंज आयरन 231000 टीपीए, एमएस बिलेट्स 2,04000 एमटीपीए, रोलिंग मिल की क्षमता 198000 टीपीए, कैपटिव पावर प्लांट 24 एमडब्ल्यू होगी।























मेसर्स सार स्टील एंड पावर लिमिटेड कुनकुनी आरओबी रेलवे स्टेशन खरसिया की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 20 जनवरी 2023 समय प्रातः 11:00 परियोजना स्थल ग्राम कुनकुनी खरसिया में रखी गई है। इस परियोजना में खैरपाली, कुनकुनी, पामगढ़, नवागांव, बडे डूमरपाली, कुरु, रानी सागर, दर्रामुड़ा, चपले, रजघटा, बसनाझर आदि दर्जन गांव प्रदूषण की चपेट में आएंगे। पहले से प्रदूषण की मार झेल रहे इन गांव के ग्रामीणों में जन सुनवाई को लेकर भारी विरोध देखा जा रहा है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here