रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल ने किया गरबा का यादगार आयोजन 

0
25

 

रायगढ़ – – शहर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी व प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास की अभिनव पहल से नवरात्रि के पावन अवसर पर दो दिवसीय रॉयल गरबा 2023 का शानदार व यादगार आयोजन होटल श्रेष्ठा के प्रांगण में शाम सात बजे से रात दस बजे तक किया जिसमें बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों ने शिरकत कर साथ ही मनभावन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को हर किसी के लिए यादगार बना दिया।























 

कार्यक्रम तक थिरकते रहे गरबा प्रेमी – – नवरात्रि की महानवमीं को रॉयल गरबा का फायनल कार्यक्रम हुआ जिसमें बॉलीवुड के नामचीन कलाकार कार्यक्रम में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार इंडियन आइडल फेम एक्टर व सिंगर धरिति शरण, डांडिया क्वीन पूजा ठाकरे, दीपक अंश सिंगर परफार्मर, रिया भट्टाचार्य सिंगर परफार्मर अपनी शानदार अदाकारी से गरबा नाइट्स में शिरकत किए और यादगार प्रस्तुति दी। वहीं मधुर भक्ति गीतों के साथ गजब का समां बांधे जिनके साथ पारंपरिक वेशभूषा में सजकर शहरवासी जमकर थिरके साथ ही श्रेष्ठा का प्रांगण गरबा प्रेमियों की उपस्थिति में भर गया। और निर्धारित समय तक पारिवारिक माहौल में गरबा आयोजन चलता रहा जिसका शहरवासियों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया।

 

विविध हुई प्रतियोगिता – – गरबा महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई है । जिसके अंतर्गत 15 वर्ष तक रॉयल सुपर स्टार ब्वॉय, रॉयल सुपर स्टार गर्ल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप, 15 वर्ष से ऊपर सभी वर्ग के लिए बेस्ट ग्रुप फर्स्ट एंड सेकंड, बेस्ट ड्रेसअप गर्ल, बेस्ट थीम कॉन्सेप्ट ग्रुप ओनली थीम एंड कॉन्सेप्ट, इसी तरह 45 वर्ष तक प्रथम पुरस्कार रॉयल क्वीन फॉरेवर, द् वहीं 15 वर्ष तक के सभी वर्ग के लिए  रॉयल गरबा क्वीन, रॉयल बेस्ट पेयर, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप मेल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप फिमेल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप कपल, रॉयल बेस्ट एक्सप्रेशन के लिए व डांडिया क्वीन और किंग में पुरस्कार हीरे की अंगूठी, और अन्य नगद पुरस्कार सभी विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथियों के सानिध्य में पुरस्कार दिया गया। जिससे माहौल बेहद खुशनुमा हो गया।

 

ये हुए विजयी प्रतिभागी – – गरबा प्रतियोगिता के अंतर्गत रॉयल गरबा किंग किस्मत चौहान, रॉयल गरबा क्वीन दिव्या अग्रवाल, बेस्ट ड्रेसअप मेल रोहन मोटवानी, फिमेल शिल्पा चोपड़ा, बेस्ट एक्सप्रेशन फिमेल चाहत अग्रवाल, फॉरेवर क्वीन संगीता रतेरिया, बेस्ट पेयर श्रिया अग्रवाल और मुस्कान, बेस्ट पेयर ड्रेसअप अभिषेक और शीतल बेस्ट ग्रुप प्रथम बंजारन ग्रुप, दुर्गा शक्ति सेकेंड, बेस्ट थीम कॉन्सेप्ट गरबा फ्रिक्स, बेस्ट ड्रेसअप नवस्वरुपा, रॉयल सुपर स्टार ब्वाय रचित सोनी, बेस्ट ड्रेसअप सुपर स्टार ब्वॉय विवान महमिया, सुपर स्टार गर्ल सौम्या भारती, बेस्ट ड्रेसअप गर्ल सारवी सलूजा इन प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर के त्रिवेदी प्रिंसिपल ओपी जिंदल स्कूल श्रीमती अर्चना त्रिवेदी के हाथों में सम्मानित किया गया। वहीं जज टीम रोटेरियन विनय अग्रवाल रायपुर, रोटे मनीषा अग्रवाल, रोटेरीयन श्वेता साहू, रोटेरियन मोनिका जग्गी, रुपा ठक्कर खरसिया की विशेष भूमिका रही।

 

रोटेरियन साथियों को दिया गया धन्यवाद – – रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके अथक मेहनत एवं लगन से हमारा रास गरबा का कार्यक्रम एक नयी मंजिल पे पहुंच गया ,इस कार्यक्रम ने रोटरी रॉयल  क्लब को पूरे रायगढ़ शहर में एक नयी पहचान दिलायी। वहीं उन्होंने कहा कि क्लब सचिव संतोष भाई (सारंगढ़) की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है,आपने हर समय ,हर घड़ी मेरा साथ दिया। डॉ मनीष बेरीवाल के मार्गदर्शन के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था ,आपने स्टेज प्रोग्राम का कार्य बेहतरीन तरीक़े से निभाया। इसी तरह आशीष महमिया पूरे कार्यक्रम की जान थे ऐसी लगन और ऐसी साहस की ही हमें ज़रूरत थी। वहीं आशीष अरोरा भाई ,राहुल भाई एवं अंकित भाई सभी का वेन्यू मैनेजमेंट देख कर दिल भर आया। वहीं संदीप भाई टायर ,गौरव भाई ,रितेश भाई आपके प्रचार प्रसार ने इस कार्यक्रम को घर घर तक पहुँचाया इसके लिए आभार और साधुवाद।वहीं विजय भाई हमारे प्रेरणा स्रोत हैं ,हर मीटिंग में हमें नयी ऊर्जा दी। वहीं मनीष भाई गणगौर ने समय – समय पर इतना स्वादिस्ट व्यंजन खिला कर ,सभी का मन जीत लिया। वहीं

संदीप भाई टायर , मुकेश भाई (एआर) ने सफल एवं निष्पक्ष प्रतियोगिता को संपन्न कराने में खूब सहयोग दिया व नारायण भाई,मयंक भाई और सूर्या भाई आपका टोकन मैनेजमेंट लाजवाब था। वहीं पंकज भाई,हितेश भाई, अजय जिंदल भाई ,अमित भाई (सेलेनों) ,अशोक भाई(पेट्रोल ),संदीप भाई(नवदुर्गा) ,मनोज भाई(pwd) ,दिलीप भैया,अमित भाई (सत्गुरु),जोगी भाई ,अजय जैन भाई,संतोष भाई (माँ मानी) ,डॉ अरुण केडिया भाई,दयानंद भाई, अनिल भाई (नेतराम) ,सुनील भाई (गंगा) ,चंचल भाई साहू ,एवम सभी रोटेरियन साथियों* आप सभी का भी बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। इसीगरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई है । जिसके अंतर्गत 15 वर्ष तक रॉयल सुपर स्टार ब्वॉय, रॉयल सुपर स्टार गर्ल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप, ग्रुप डांस 15 वर्ष से ऊपर सभी वर्ग के लिए बेस्ट ग्रुप फर्स्ट एंड सेकंड, बेस्ट ड्रेसअप गर्ल, बेस्ट थीम कॉन्सेप्ट ग्रुप ओनली थीम एंड कॉन्सेप्ट, इसी तरह 45 वर्ष तक प्रथम पुरस्कार रॉयल क्वीन फॉरेवर, द्वितीय रॉयल पेयर फॉरेवर व तृतीय रॉयल ग्रुप फॉरेवर, वहीं 15 वर्ष तक के सभी वर्ग के लिए रॉयल गरबा क्वीन, रॉयल बेस्ट पेयर, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप मेल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप फिमेल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप कपल, रॉयल बेस्ट एक्सप्रेशन के लिए व डांडिया क्वीन और किंग में पुरस्कार हीरे की अंगूठी, और अन्य नगद पुरस्कार आज सभी विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथियों के सानिध्य में पुरस्कार दिया जाएगा।

जिसकी व्यवस्था की गई है। इसी तरह वर्कशॉप मैनेजमेंट के लिए पूनम अरोरा ,पूजा अग्रवाल (गनगौर),मंजु अग्रवाल और प्रिया अग्रवाल ने बहुत अच्छे और व्यवस्थित तरीक़े से पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग दिलाने में मेहनत की। जज और प्रतियोगिता मैनेजमेंट के लिये कविता सुशील (रामदास) का भी धन्यवाद जिन्होंने बहुत ही सुंदर तरीक़े से सभी चीजों को मैनेज किया। इसी तरह ड्रेसअप मैनेजमेंट के लिए दीपा अग्रवाल ने इतनी चॉइस कर हमे और भी ज़्यादा सुंदर लगने पर मजबूर कर दिया। सिल्की अग्रवाल और रिंकु महमिया मील के पत्थर साबित हुए वहीं इनके प्रयास से मीडिया प्रचार ,बहुत ही सुंदर एडवर्टिजमेंट ,इंस्टाग्राम पेज हैंडल ,टिकट डिज़ाइन ने सभी का मन मोह लिया। वहीं सभी फिमेल रोटेरियन का भी धन्यवाद जिन्होंने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग प्रदान किया। इसी तरह मेरी अर्द्धांगिनी उर्मिला मोदी के लिये क्या ही लिखूँ , कुछ भी कहूँगा वो कम होगा , बस यूँ ही अपना साथ और प्यार बनाये रखना। इसी तरह सभी  रोटेरियन सदस्यों के सहयोग से आयोजन को सफलता मिली।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here