Raigarh News: 4 करोड़ रूपए में बनेगी शालिनी स्कूल से गोवर्धनपुर ब्रिज तक की सड़क

0
130

 

मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न, ढिमरापुर रोड से घड़ी चौक तक की नाली निगम बनाएगी













रायगढ़। शहर के विकास को नई उंचाईयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को महापौर जीर्वधन चौहान की अध्यक्षता में नगर निगम में एमआईसी की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में शहर विकास से सबंधित 16 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई है, बैठक शुरू होने के बाद सबसे पहले एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ ने एक राष्ट्र, एक चुनाव का प्रस्ताव पारित करनें का अनुरोध किया, जिसे एमआईसी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया है। बैठक के दौरान शहर विकास के लिए कई प्रोजेक्ट पर चर्चा कर मंजूरी दी गई।

बैठक में शहर में घड़ी चौक से ढिमरापुर रोड तक 1 करोड़ 47 लाख की लागत से नाली निर्माण की मंजूरी दी गई है, वहीं सालों से जर्जर गोवर्धनपुर पुल तक सड़क निर्माण को भी एमआईसी की बैठक में चर्चा के लिए रखी गई थी, ज्ञात हो कि शालिनी स्कूल से ऐश्वर्यम अपार्टमेंट होते हुए गोवर्धनपुर ब्रिज तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, इसे लेकर कई बार वहां के क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायत भी किया गया था, इसे गंभीरता से लेते हुए मेयर इन काउंसिल की बैठक में उक्त सड़क के निर्माण के लिए 4 करोड़ 12 लाख की मंजूरी दी गई है।

शहर के सारे ब्रिज का होगा सौर्दीकरण

शहर की सुंदरता को बढ़ावा देते हुए एमआईसी की बैठक में शहर के ब्रिजों का सौंदर्याकरण करने की मंजूरी दी गई है, जिसमें पुराना चक्रधर ब्रिज के लिए 84.21 लाख, खरार्घाट ब्रिज के लिए 89.78 लाख, कयाघाट चौक से नगर निगम कार्यालय रेलवे ओवर ब्रिज 1.25 करोड़, जेल परिसर केलो ब्रिज हेतु 66 लाख रुपए की राशि के कार्यों को मंजूरी प्रदान की गयी है। वहीं छातामुड़ा चौक से चंद्रपुर रोड नगर निगम सीमा तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 1.11 करोड़ एवं नगर निगम के मुख्य मार्ग के डिवाइडारों और फुटपाथ के कार्यों के लिए 1 करोड़ 70 लाख की मंजूरी दी गई है।

मटन मार्केट होगी शिफ्ट

केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड़ चौक समीप स्थित मटन और मछली मार्केट के व्यवस्थापन का निर्णय लेते हुए अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु चर्चा की गई है, इस मांग को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने उठाया था, ट्रांसपोर्ट नगर में व्यावयायियों को गोदाम निर्माण कर दिया गया था। उक्त गोदाम में शटर नहीं था और सामने की जमीन को भी खाली छोड़ दिया गया था। जिसमें व्यावसायियों द्वारा स्वंय के द्वारा कार्य करवाया गया। उस स्थल का जांच कर इस निर्माण में प्रति गोदाम 1 लाख 9 हजार व्यय हुआ था। उक्त राशि किराये की राशि में समायोजित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय, एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, आनंद भगत के अलावा ईई अमरेश लोहिया सहित अन्य लोग शामिल थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here