रावण की लंका को दहन करने की तैयारी, बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण की है बिल्डिंग

0
615

पुलिस कप्तान ने लिखा निगम आयुक्त को पत्र, अवैध इमारत के खिलाफ की जाए कार्रवाई
छातामुड़ा के पास है दो मंजिला रावण ऑटो सेंटर
राजस्व विभाग भी खंगाल रहा रिकार्ड

रायगढ़। जूटमिल के कुख्यात ठग और बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण के चर्चित दुकान रावण ऑटो के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाने की तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में मंगलवार को पुलिस प्रशासन का एक पत्र नगर निगम को मिला है, जिसमें कहा गया हैं कि इस दुकान की जांच किया जाए और अवैध निर्माण है या नियमों के विपरित हो उसे हटाया जाए, उसकी रिपोर्ट एसपी को दिए जाने की बात कही गई है।









दरअसल जूटमिल इलाके के एक घर में युवक को बांधकर कपड़े उतारकर मारपीट करने वाले और उसका वीडियो वॉयरल करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया था। साथ ही इस घटना का मुख्य सरगना कुख्यात ठग बंटी साहू को गिरफ्तार किया गया था, उसका पैदल मार्च निकाला गया था।

इसके बाद पुलिस ने उस पर गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर कर गिरफ्तार किया था। कुख्यात ठग बंटी साहू के छातामुड़ा चौक के पास की बनी बिल्डिंग का नामजोख कर उसके अवैध अतिक्रमण को तोडऩे की तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन ने नगर निगम और राजस्व अधिकारियों को पत्र भेजा है, इसमें नामजोख करने और अवैध अतिक्रमण को तोड़ फोड़कर हटाने के निर्देश दिया गया है। बंटी की शुरु से अपराधिक पृष्ठभूमि रही है, वह बार बार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने और जेल जाने के बाद फिर से छूटने के बाद अपराधिक काम में लग जाता है, लंबे समय से ठगी, चोरी मारपीट, तस्करी जैसे कई अपराधो में संलिप्त रहा है। आने वाले समय में पुलिस और प्रशासन जिला बदर की कार्रवाई कर सकती है।

इस संबंध में मंगलवार को पुलिस प्रशासन का पत्र निगम के अफसरों को मिला है, भवन शाखा के अफसरों ने इस बात की पुष्टि की है। निगम के अफसरों के मुताबिक इस मामले में भवन की अनुज्ञा है या नहीं, यदि निगम द्वारा अनुज्ञा दिया गया है तो उसके अनुरुप निर्माण हुआ है या नहीं इन सारी एक-एक तथ्यों की जांच की जाएगी। इस कार्रवाई के लिए राजस्व अधिकारियों की भी मदद ली जाएगी, इसके लिए पुलिस अफसरों ने निगम के साथ में राजस्व अधिकारियों को भी पत्र भेजा है।

पुसौर क्षेत्र में आता है इलाका
दरअसल कुख्यात ठग बंटी साहू की जो दुकान है वह रावण ऑटो के नाम से चलता है, इसमें ऑटो डील से जुड़ा कामकाज होता है। गाडिय़ों का मरम्मत का भी काम किया जाता है, वहां पर मार्केट कॉम्लेक्स भी चलता है, इन सबका सीमांकन किया जाएगा, अतिक्रमण अधिकारी तहसीलदार होते हैं। इनके नेतृत्व में ही सबकुछ किया जाएगा। छातामुड़ा का इलाका पुसौर तहसील के अंतर्गत आता है, कहा जा रहा हैं कि इसमें आने वाले दो से तीन दिनों में ही कार्रवाई शुरु की जा सकती है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here