रायगढ़ के रमेश अग्रवाल (जगदीश राइस मिल) बने छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष

0
359

छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी घोषित

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 मई । छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आज बिलासपुर स्थित होटल ग्रैंड लोटस में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता भूपेन्द्र सवन्नी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण – क्रेड़ा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़) ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह जी भी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। रायगढ़ से रमेश अग्रवाल (जगदीश राइस मिल, कोड़तराई) को प्रदेश कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कांतिलाल बोथरा जी और प्रदेश महामंत्री के रूप में विष्णु बिंदल का चयन किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अनेक सदस्यों एवं राइस मिल संचालकों की उपस्थिति रही। बैठक में उद्योग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई और भावी योजनाओं की रूपरेखा तय की गई।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here