राजेश वर्मा (मड्डा) की धर्मपत्नी लता वर्मा का आकस्मिक निधन, 9 मई को होगी अंत्येष्टि

0
14

रायगढ़। बस डिपो निवासी राजेश वर्मा (मड्डा) की धर्मपत्नी श्रीमती लता वर्मा का आज प्रातःकाल निधन हो गया। वे 44 वर्ष की थीं। उनके असमय निधन से परिजनों, मित्रों और क्षेत्रवासियों में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय लता वर्मा की अंतिम यात्रा शुक्रवार, 9 मई को प्रातः 8 बजे उनके निवास स्थान बैकुंठपुर राम मंदिर गली से प्रारंभ होकर जूटमिल स्थित कयाघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीमती लता वर्मा एक बेहद मिलनसार और धर्मपरायण महिला थीं, जो अपनी सकारात्मकता और व्यवहारिकता के लिए जानी जाती थीं। उनका निधन पूरे परिवार और क्षेत्रवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है, क्योंकि वे सभी के दिलों में अपनी एक विशेष जगह बना चुकी थीं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here