राजेश जिंदल (राजू) का हृदयघात से आकस्मिक निधन

0
435

 

 













आज शाम 4 बजे गजानंद पुरम से निकलेगी अंतिम यात्रा

रायगढ़ 30 अक्टूबर 2024 : नगर की प्रतिष्ठित फर्म मेहरचंद शॉ मिल और ऋषभ ट्रेडिंग के संचालक राजेश जिंदल (राजू) का अभी हृदयघात से दुःखद निधन हो गया। वे 57 वर्ष के थे। वे नटवर जिंदल और शिव जिंदल (शिबू) के भाई थे। वे अपने पीछे दो पुत्र ऋषभ और मानव जिंदल व एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार को शाम 4 बजे उनके गजानन्द पुरम बायपास रोड स्थित निवास से निकाली जावेंगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here