रायगढ़। रेलवे पुल की मरम्मत को लेकर 19 से 25 अप्रैल तक चक्रपथ को बंद करने का फैसला लिया गया है, रेलवे ब्लॉक किया गया है। दरअसल रेलवे का ब्रिज है वह काफी ज्यादा पुराना है, कुछ दिनों पहले रेलवे के अफसरों ने निरीक्षण किया था। जिसमें मरम्मत कराने की आवश्यकता महसूस की गई थी, इसके बाद रेलवे ने रायगढ़ एसडीएम को पत्र लिखकर चक्रपथ को पांच दिनों के लिए ब्लॉक किए जाने की बात कही थी। इसके बाद शनिवार को हेमू कलाणी चौक से कलेक्टर दफ्तर जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है। ब्लॉक से लगा लंबा जाम चक्रपथ को ब्लॉक किए जाने के बाद शनि मंदिर से जूटमिल और कलेक्ट्रोरेट जाने वाली सड़क में काफी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। शनिवार की शाम को शनि मंदिर में काफी भीड़ थी, इसकी वजह से यहां डेढ़ घंटे तक लंबा जाम लगा रहा, वहीं चक्रधर नगर रेलवे फाटक से भी लोगों की आवाजाही में काफी ज्यादा भीड़ लगी हुई थी। ऐसे ही हालात आने वाले 5 दिनों तक रहने की संभावना है, इसमें खासकर कामकाज के दिनों में सरकारी दफ्तरों खुलने से लोगों मुश्किलो का सामना करना पड़ेगा वहीं स्कूल बस चलने से बच्चों को भी मुश्किलो का सामना करना पड़ेगा।





शनि मंदिर की सड़क ब्लॉक होगी
कुछ दिनों के बाद शहीद चौक से शनि मंदिर जाने वाली सड़क को भी ब्लॉक किया जाएगा, शनि मंदिर के पास रेलवे का ब्रिज है, उसे भी मरम्मत किए जाने की बात कही जा रही है। इन मरम्मत के लिए बड़े बड़े क्रेन भी मंगवाए गए है, चक्रपथ में मरम्मत खत्म होने के बाद यहां पर काम चालू कर दिया जाएगा। इसमें भी आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
