3.67 करोड़ की लागत से 10 खेल मैदानों में बॉक्स क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट का होगा निर्माण
रायगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश से 3.67 करोड़ को लागत से 10 खेल मैदानों में बॉक्स क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट का होगा। इसमें 8 स्थानों पर मैदान निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
संजय मैदान रामभांठा, रामलीला मैदान,शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम मिनी स्टेडियम , पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान, रायगढ़ स्टेडियम बोइरदादार, छातामुड़ा स्कूल, गोरख स्कूल कौहाकुंडा स्कूल नटवर स्कूल मैदान में बॉक्स क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट निर्माण प्रस्तावित है। इनमें से संजय मैदान, नटवर स्कूल, मिनी स्टेडियम, रायगढ़ स्टेडियम, छातामुड़ा स्कूल, गोरखा स्कूल, कौहाकुंडा स्कूल, रामलीला मैदान में बॉक्स क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण शुरू हो गया है। सभी स्थानों पर 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण होगा। इसी तरह संजय मैदान रायगढ़ में 49.80 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल फेसिंग लाईट, हाईस्कूल गोरखा में 28 लाख रुपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला भवन सोनूमुड़ा में 10.10 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला भवन इंदिरानगर में 6.50 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला भवन, बोईरदादर में 2.70 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण होगा। इस तरह डीएमएफ के 3.67 करोड़ की लागत से खेलों मैदानों का विकास होगा।