रायगढ़। छत्तीसगढ़ रायगढ़ में जन्मी श्री अखिलेश जैन पंजाब नेशनल बैंक वालों की सुपुत्री कुमारी याशी जैन ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:45 पर जैन ध्वज पचरंगा एवं भारत का तिरंगा लहरा कर जैन समाज का गौरव बढ़ाया है, आज शाम तक वे नीचे जहां पर रेंज आ जायेंगी। देव शास्त्र गुरु के मंगल आशीर्वाद से कुमारी याशी जैन संभवत जैन समाज की पहली लड़की है, जिसने एवरेस्ट पर चढ़कर जैन ध्वज लहरा कर, तिरंगा लहरा कर जैन समाज का नाम रोशन किया है। इसके पूर्व में अफ्रीका एवं अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भी याशी जैन ध्वजा लहरा चुकी है। समस्त भारतवर्ष की जैन समाज की ओर से समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से याशी जैन को बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं मिल रही है।
