आशीर्वाद में मोदी परिवार का भव्य श्रीमद्भागवत कथा आयोजन
रायगढ़ टॉप न्यूज 18 सितंबर 2023। शहर के प्रतिष्ठित श्री मोदी परिवार के सभी श्रद्धालुगण होटल आशीर्वाद में पितृ मोक्ष कल्याण की पवित्र भावना से पावन सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा भव्य आयोजन करा रहे हैं। वहीं आज कथा शुभारंभ पूर्व सुबह दस बजे हनुमान मंदिर चौक से शाही शोभा यात्रा सुसज्जित रथ के साथ निकली जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं शिवम् विष्णु पाठक विराजित थे। यह कलश शोभा यात्रा बाजे – गाजे, आतिशबाजी व फूलों की बारिश और मधुर भजन गीतों के साथ कथा स्थल पहुँची। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा का आत्मीय स्वागत किया। वहीं प्रतिष्ठित व्यक्ति बाबूलाल अग्रवाल वकील ने भी माला व महाआरती की। जय – जयकारे के साथ कथा स्थल होटल आशीर्वाद परिसर पहुँची। शोभायात्रा के पश्चात वेदी – पूजन किए फिर दोपहर में तीन बजे कथा का शुभारंभ हुआ ।
साक्षात भगवान के मुखारविंद से निकली है कथा
व्यासपीठ पर विराजित देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं शिवम विष्णु पाठक ने अत्यंत सहज – सरल ढंग से कथा का रसपान कराते हुए कहा कि तीन स्वरुप हैं श्रीहरि सरकार के पहला सत, दूसरा चित्त और तीसरा आनंद। इसलिए उन्हें सच्चिदानंद कहा गया है। यह पावन कथा साक्षात श्रीहरि के मुखारविंद से निकली है इसलिए इसकी महत्ता को जानकर हर मनुष्य को अवश्य कथा का रसपान करना चाहिए।
मिटते हैं तीन तरह के ताप
श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए पं शिवम ने कहा कि इसके श्रवण मात्र से ही मनुष्य के तीन तरह के दैहिक, दैविक और भौतिक ताप मिटते हैं। जिससे जीवन कृतार्थ होता है। वहीं प्रभु को जानने के लिए सर्वप्रथम प्रीति जरुरी है। प्रेम होने से ही जानना व समझना होता है साथ ही श्रद्धा भी बढ़ती है और विश्वास भी होता है। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वह निर्मल मन से प्रभु के प्रति प्रीति करें तभी कल्याण सुनिश्चित है। इस तरह से कथा स्थल में कथा की अमृत धारा बह रही है। जिसका रसपान श्रद्धालुगण कर रहे हैं। वहीं आज दूसरे दिन नारद, कपिलदेव प्रसंग सहित अनेक कथा प्रसंग का सुंदर वर्णन होगा।
भव्यता देने में जुटे मोदी परिवार
भव्यता देने में जुटे सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के भव्य धार्मिक कार्यक्रम को भव्यता देने में श्री मोदी परिवार के श्रद्धालु पुरुषोत्तम मोदी, अरुण, जुगल, नटवर, नरेश, सुनील, संजय, आनंद, कैलाश, हेमंत, अमित, गौरव, अजय, राकेश, मोहन, गोपाल राजेन्द्र, ओमप्रकाश, अजय, गोपाल,आयुष, रजत व समस्त श्री मोदी परिवार के श्रद्धालुगण जुटे हैं। वहीं श्री मोदी परिवार ने इस पावन श्रीमद्भागवत कथा में शहर के सभी भक्तों को शामिल होने का आत्मीय निवेदन किए हैं।