Raigarh: मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ में दुनिया भर के आइकॉन्‍स से प्रेरित प्राजेश भाटिया के लक्‍जरी रियल्‍टर बनने की कहानी देखिए

0
107

 

रायगढ़। दुनिया गोल है और यह बात रियल्‍टर प्राजेश भाटिया के लिये बिलकुल सही साबित हुई है। उन्‍होंने अपने चहेते रियल्‍टर को स्‍क्रीन पर देखा और ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग’ के भारतीय रूपातरण में रियल्‍टर बनकर डेब्‍यू किया। प्राजेश अपने उत्‍साह और नवाचार से भारत के लक्‍ज़री रियल एस्‍टेट में धूम मचा रहे हैं। वह ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग न्‍यूयॉर्क’ के अंतर्राष्‍ट्रीय मुगल रायन सर्हेंट को अपनी प्रेरणा मानते हैं। इस शो ने प्राजेश को दुनिया के आइकॉन्‍स के पदचिन्‍हों पर चलने की प्रेरणा दी है। उन्‍होंने ग्राहकों को बेजोड़ अनुभव देने, बेहतरीन मार्केटिंग और बाजार के संपूर्ण ज्ञान पर केन्द्रित नई रणनीतियों को अपनाया है। वे खुद को भारत के लक्‍ज़री रियल्‍टर के तौर पर स्‍थापित करना चाहते हैं और अपनी राह पर वह बखूबी आगे बढ़ रहे हैं।













शो के सबसे युवा रियल्‍टर के तौर पर प्राजेश ने रायन सर्हेंट की खासियतों और जानकारियों को गेम-चेंजर माना है। उन्‍होंने बताया, ‘‘रायन ने मुझे दिखाया कि रियल एस्‍टेट सिर्फ डील्‍स के लिये नहीं है, उसका उद्देश्‍य ऐसा ब्रैंड बनाने और कहानी गढ़ने से है, जिसका कि लोग हिस्‍सा बनना चाहें। मैं जानता था कि मुझे वह जोश और नवाचार भारत में लेकर आना है और लक्‍ज़री प्रॉपर्टी के सेगमेंट पर अपनी छाप छोड़नी है। जब मुझे मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया में आने का मौका मिला, तब मैंने संकोच नहीं किया और तुरंत हामी भर दी।’’

इस शो में प्राजेश के साथ हेम बत्रा, नवदीप खनूजा, अंकुश सायल, दीप्ति मलिक, करुण गिडवानी जैसे रियल्‍टर्स होंगे। इसमें भारत के सबसे मांग वाले घरों और लक्‍ज़री रियल एस्‍टेट की शान-ओ-शौकत वाली दुनिया की खास झलक मिलेगी। इसमें अंतर्राष्‍ट्रीय प्रेरणा और स्‍थानीय विशेषज्ञता का अनूठा संगम नजर आएगा। प्राजेश भारत के प्रॉपर्टी क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्राजेश को मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया में देखना न भूलें, 25 अक्‍टूबर से सिर्फ सोनी लिव पर!





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here