Raigarh: आयुर्वेद औषधालय में स्कूली बच्चों का भ्रमण, स्कूली बच्चे आयुर्वेद के प्रति काफी उत्साहित एवं आकर्षित हुए

0
60

रायगढ़ । आयुष संचालक इफ्फत आरा आईएएस के आदेशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा सर के मार्गदर्शन में आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम आयुर्विद्या के तहत हाई स्कूल बुनगा के 9 वीं के छात्र छात्राओं का आयुर्वेद औषधालय आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा में भ्रमण किया गया आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा अजय नायक एम एस शालाक्य तंत्र के द्वारा स्कूली बच्चों को हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों की पहचान एवम् उपयोग, विभिन्न फ्लेक्स पम्पलेट के माध्यम से आयुर्वेद के मूलभूत जानकारी जैसे दिनचर्या, रितुचर्या, आहार विहार, स्वस्थ जीवन शैली, योगासन एवम् औषधालय में आम जनता को दी जा रही विभिन्न स्वास्थ सुविधाएं के बारे में जानकारी दी गई स्कूली बच्चे आयुर्वेद के प्रति काफी उत्साहित एवम् आकर्षित हुए एवं डॉ को आश्वस्त कराए की सभी अपने अपने घर परिवार समाज के लोगों को आयुर्वेद पद्धति का अधिक से अधिक उपयोग कर निरोगी जीवन व्यतीत करने हेतु प्रेरित करना है कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक कमलेश जायसवाल, मनोहर देहरी, दयानंद पटेल फार्मासिस्ट भोज मालाकार एवम् राजेश साव का योगदान रहा।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here