नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत महापौर प्रत्याशी स्वयं अथवा निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से कर सकते है व्यय लेखा प्रस्तुत
रायगढ़, 1 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 अंतर्गत आशीष सोनी एवं तुलसी प्रसाद श्रीवास को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक बनाया गया है। रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत महापौर प्रत्याशियों के लिए व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने हेतु व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम जांच हेतु 3 फरवरी एवं द्वितीय जांच 7 फरवरी 2025 को कलेक्टोरेट रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष के प्रथम तल में प्रात: 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
रिटर्निंग ऑफिसर रवि राही ने समस्त महापौर प्रत्याशी बनवारी लाल डहरे, जानकी बाई काटजू, जीवर्धन चौहान, रूसेन कुमार मिरी, इंजीनियर सिरिल कुमार, जेठूराम मनहर एवं लीलाधर बानू खुंटे को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से व्यय लेखा रजिस्टर मय समस्त दस्तावेज, बिल व्हाउचर्स अनिवार्यत: जांच हेतु उपस्थित होने हेतु कहा है।