रायगढ़ के धर्मपरायण व्यक्तित्व के धनी मदन लाल अग्रवाल का दुखद निधन, गोविन्द कॉपी उद्योग समुह के प्रमुख थे, शाम 4 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा, बनारस में होगा अंतिम संस्कार 

0
556

 

रायगढ़। सोनारपारा के निवासी गोलोक वास में आज मदन लाल अग्रवाल (खरकिया) का दुखद निधन हो गया। उन्होने आज 12 बजकर 18 मिनट में अपने निवास में अंतिम साासें ली। वे 89 वर्ष के थे। वे सामाजिक, सरल, और धार्मिक व्यक्तित्व के धनी थे। वे अपने पिछे भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए। अग्रवाल जी गोविन्द कॉपी उद्योग समुह के प्रमुख थे। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास स्थान सोनारपारा से 4 बजे निकलकर निकले महादेव मंदिर तक जाएगी। वहां उनको श्रद्धांजलि दी जायेगी। तत्पश्चात उनका अंतिम संस्कार श्री काशी धाम बनारस में किया जाएगा।









शोकाकुल:
श्री शिव अग्रवाल (पुत्र)
श्री रमेश अग्रवाल (पुत्र)
श्री सुरेश अग्रवाल (पुत्र)
गोविंद कॉपी उद्योग रायगढ़ एवं परिवारजन





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here