Raigarh: आज विकास अग्रवाल रोटरी ग्रेटर प्रेसीडेंट का लेंगे शपथ….ट्रिनिटी में रोटरी क्लब ग्रेटर का भव्य शपथ ग्रहण समारोह

0
76

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 जुलाई 2023। शहर की अंतराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर जो समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। क्लब की परंपरा अनुरुप पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद हर वर्ष नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाता है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में क्लब के तमाम शीर्षस्थ पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाता है व सभी नवीन पदाधिकारीगण शपथ लेते हैं। क्लब की इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए आज शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन ट्रिनिटी होटल में विशिष्टगणों की विशेष उपस्थिति में भव्यता के साथ किया जा रहा है।













होटल ट्रिनिटी में होगा आयोजन – –

रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर की नवीन कार्यकारिणी 2023 – 24 का आयोजन आज शहर के होटल ट्रिनिटी में शाम सात बजे से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। जिसे भव्यता देने में क्लब के सभी पदाधिकारीगण व सदस्यगण जुटे हैं ।

“आई लव रायगढ़ का शुभारंभ” – –

क्लब के नवीन अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व शाम चार बजे क्लब के सभी पदाधिकारियों व आमंत्रित सभी मुख्य व विशिष्ट अतिथियों साथ ही शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नटवर स्कूल के समीप तोड़ाराम जोगी उद्यान जिसका जीर्णोद्धार रोटरी ग्रेटर क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत व सम्मानित सदस्यों के अभिनव पहल से खूबसूरत ढंग से किया गया है साथ ही क्लब का प्रतीक “आई लव रायगढ़” को नव्यता व एक नयी पहचान दी गई है जिसका आज शाम चार बजे सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बेहद खुशनुमा माहौल में शुभारंभ किया जाएगा।

विशिष्टगण होंगे शामिल – –

शपथ ग्रहण समारोह की अगली श्रृंखला में मुख्य अतिथि रोटेरियन सुनील पाठक पीडीजी, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन अखिल मिश्रा, रोटेरियन डॉ मनीष बेरीवाल अस्सिटेंट गवर्नर 2023 – 24,, प्रमुख अतिथि सुनील अग्रवाल लेंध्रा पीएचएफ, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, पूर्व सचिव संजय अग्रवाल, नवीन अध्यक्ष मिलनसार व्यक्तित्व के धनी विकास अग्रवाल, नवीन सचिव मृदुभाषी रोटेरियन राजा टॉक सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रहेगी। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन व सभी सम्मानीय अतिथियों का आत्मीय स्वागत के पश्चात नवीन अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव राजा टॉक सहित पदाधिकारियों को व नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

पूजा ठाकरे बैंड का विशेष कार्यक्रम – –

रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कार्यक्रम पश्चात देश की नामचीन सिंगर पूजा ठाकरे (भोपाल) अपने बैंड टीम के सभी कलाकारों के साथ अपने मनभावन व यादगार प्रस्तुति से समारोह में चार चांद लगाएंगे जो हर किसी के लिए विशेष खास रहेगा। वहीं क्लब के इस आयोजन को यादगार बनाने में रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यगण पूरी तरह से समर्पित हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here