Raigarh त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025: तीसरे चरण के मतदान समाप्ति के पश्चात 88.28 रहा मतदान प्रतिशत, 1 लाख 92 हजार 492 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग

0
34

रायगढ़, 24 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत विकासखंड तमनार, घरघोड़ा एवं लैलूंगा में तीसरे एवं अंतिम चरण का निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के पश्चात कुल 88.28 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 1 लाख 92 हजार 492 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरूष-95 हजार 27 तथा महिला-97 हजार 465 मतदाता शामिल थे।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड तमनार में 63 हजार 790 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-31 हजार 855 एवं महिला मतदाता- 31 हजार 935 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 90.19 रहा। इसी तरह विकासखण्ड घरघोड़ा में 47 हजार 288 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-23 हजार 55 एवं महिला मतदाता-24 हजार 233 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 88.69 रहा। विकासखण्ड लैलूंगा में 81 हजार 414 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-40 हजार 117 एवं महिला मतदाता-41 हजार 297 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 86.62 रहा।





















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here