रायगढ़। जिले की अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सक्रिय संस्था रायगढ़ जिला औषधि विक्रेता संघ के चुनाव में अब मात्र दो दिन बचे है। तमाम प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जन संपर्क तेज कर दिया है। संघ में पांच पद हेतु चुनाव होता है जिसमें से यह सचिव पद हेतू निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है शेष बचे चार पद हेतु हालांकि सीधा मुकाबला है किंतु इस बार सभी पदों के लिए घमासान मचा हुआ है। अध्यक्ष पद पर पिछले 11 वर्षों से काबिज अजय अग्रवाल बकायदा अपना पैनल घोषित कर लड़ रहे हैं वहीं उन्हें इस बार कड़ी टक्कर दे रहे सुशील अग्रवाल घंटु केवल अपनी लड़ाई अकेले लड़ रहे हैं। इसी तरह सचिव पद के दोनों उम्मीदवार असीम अग्रवाल तथा लड्डू अग्रवाल किसी पेनल में शामिल नहीं है।
अजय अग्रवाल के पैनल में उपाध्यक्ष हेतु नीरज चौहान का मुकाबला रीतेश थवाईत से है। कोषाध्यक्ष पद हेतु अजय के पेनल से विनोद अग्रवाल को निर्दलीय अनुभव जिंदल ने मुकाबले को अत्यंत रोचक बना दिया है। श्री जिंदल पिल्ला चुनाव मात्र 6 वोट से हारे थे। सह सचिव पद हेतु अजय अग्रवाल के एकता पैनल से संदीप नामदेव निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
हमारे संवाददाता ने विगत दो दिनों से अनेक दवा विक्रेताओं से संपर्क कर चुनावों के संबंध में टोह लेने की कोशिश की है। पता चला है कि इस बार चुनाव में अध्यक्ष समेत सभी पदों पर लड़ाई कटि की नजर जा रही है। पहली बार प्रत्याशियों ने अपने अपने घोषणापत्र भी जाती किए हैं जो इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं कि इस बार मुकावला आसान नहीं है। अनेकों दवा विकेताओं से संपर्क में मुख्य मुद्दा केमिस्ट भवन को लेकर सामने आया है। सैकड़ों दवा विक्रेताओं को चुनावी घोषणा पत्र में पहली बार पता चला है कि रायगढ़ में कोई केमिस्ट भवन भी है। बताया जाता है कि विगत 12-13 वर्ष पूर्व रायगढ़ के दरोगा पारा में कुछ करोड़ की लागत से केमिस्ट भवन बनवाया गया था। यह भी पता चला है कि इसका एक बड़ा हिस्सा कई वर्षों से किराए पर दिया गया है मगर आज तक इसका कोई हिसाब संप की बैठकों में एक बार भी प्रस्तुत नहीं किया गया है जिसे लेकर संघ के सदस्यों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर सैकड़ों दवा विक्रेताओं ने बताया कि संघ में 500 के आसपास सदस्य है किंतु आज तक एक बार भी आम सभा की बैठक नहीं बुलाई गई है। इन मुकाबले में पहली बार एकता पेनत द्वारा केमिस्ट भवन में बाहर से आने वाले दवा विक्रेताओं हेतु ठहरने एवं भोजन तथा नाश्ते को निःशुल्क व्यवस्था करने का वादा किया गया है वहीं सुशील अग्रवाल चंटू ने वादा किया है कि वे केमिस्ट भवन का सारा हिसाय आमसभा बुलाकर देगें तथा केमिस्ट भवन का जीणोद्धार कर अपने दरवाजे संप के सभी सदस्यों के लिए खोल देंगे। घंटू ने रिटेलरों के लिए कम्प्यूटर साफ्टवेयर लगवाने की
स्कीम चालू भी कर दी है वहीं दोनों पक्षों की ओर से दवा विक्रेताओं की सुविधा हेतु तमाम वायदे भी किए गये है। कुल मिलाकर इस बार मुकाबला अत्यंत नजदीकी एवं संगर्षपूर्ण होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि तटस्थ दवा विक्रेता संरक्षण के साथ- साथ सुविधा भी चाह रहा है।