रायगढ़ । गोर्वधपुर ब्रिज का जर्जर हो जाने की वजह से वहां पर ट्रैफिक पुरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसमें बड़े रामपुर से इंदिरा विहार, हमीरपुर को जोड़ने वाली सड़क में बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इसमें ट्रेलर मालिकों की समस्याएं बढ़ गई है। ट्रेलर मालिकों ने बढ़ते दबाव के बाद प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी सेतु विभाग के अफसरों को कहकर गोर्वधनपुर ब्रिज के पास एक अस्थायी रपटा बनाना शुरु किया है। जिसमें ब्रिज का जीर्णोद्धार की प्रक्रिया पूरी होने तक अस्थायी रपटा से ही आवाजाही हो सकेगी। पीडब्ल्यूडी सेतू विभाग के ईई रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस रपटा पुलिया को अस्थायी तौर पर बनाया जा रहा है, इसे तैयार करने में एक माह का समय लग जाएगा।
गोर्वधपुर ब्रिज का मरम्मत करने के लिए 3 करोड़ रूपए का खर्च आएगा, जिसमें एस्टिमेंट को राज्य शासन के पास भेज दिया गया है, आने वाले दिनों में ही इसकी मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। लेकिन मंजूरी मिल भी जाती है तो स्वीकृति, टेंडर और वर्कआर्डर जारी करने के बाद भी इस काम को करने के लिए करीब 6 माह से अधिक का समय लग जाएगा। ऐसे में रपटा में बड़े उन्होंने मांग वाहनों की आवाजाही की जा सकेगी।
ट्रेलर मालिको की मांग रात में समय बढ़ाएं
ट्रेलर मालिक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जनदर्शन में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन दिया है। जिसमें की है कि शहर में गाड़ियों को रात 1 से 3 बजे तक ही आवाजाही की अनुमति दी गई है । इसका समय बढ़ाते हुए रात 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक शहर के भीतर से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही के लिए समय निर्धारित करने की मांग उठाई है। यदि इसमें टाइमिंग में राहत नहीं दी जाती है तो अगले दो से तीन दिनों के भीतर में ट्रेलर मालिको ने आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है।
+