रायगढ, सरिया के प्रतिष्ठित नागरिक व समाजसेवी किशन लाल बंसल के निधन पर प्रान्तीय अग्रवाल संगठन ने शोक व्यक्त किया है।किशनलाल अग्रवाल सरिया व रायगढ़ अंचल के प्रत्येक धार्मिक, सामाजिक,लोक कल्याणकारियों के लिए सहयोग व सहभागिता दर्ज कराते थे। न केवल सरिया, सारंगढ, सराईपाली, बरमकेला, रायगढ़ अंचल बल्कि उड़ीसा में भी किशन लालअग्रवाल को एक ख्याति लब्ध समाज सेवी के रूप में जाना जाता था।धार्मिक उदारवादी किशन लाल के निधन पर छग प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संरक्षक सियाराम अग्रवाल अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,चेयर मेन अशोक मोदी,कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू प्रान्तीय महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल, कर सलाहकार बाबूलाल अग्रवाल,बजरंग बीके ,कमल मित्तल, नरेश बोरा,अमित मोदी आलोचन गुप्ता ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए किशन लाल के निधन को अग्र समाज के लिए अपूरणीय क्षति बतलाते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति व शोक संतृप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।