Raigarh: शहर को मिली बड़ी सौगात..80 करोड़ की लागत से बनेगा चक्रधर नगर ओवरब्रिज…शहर में नई स्पोर्ट काम्पलेक्स के लिए मिला पैसा

0
191

रायगढ़। रायगढ़ राज्य बजट की घोषण होने के बाद गुरुवार को उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव के विभाग लोकनिर्माण विभाग के बजट को पारित किया गया है। 2024-2025 के बजट में रायगढ़ शहर को भी बड़ी सौगात मिली है, जिसमें शहर में चक्रधर नगर रेलवे क्रांसिंग में ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 80 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। बताया जाता हैं कि इसके निर्माण के लिए मंजूरी भी दे दी गई है। केन्द्रीय सड़क निधि के अंतर्गत स्वीकृत 21 कार्यों में से 2 पूर्ण, 17 प्रगति पर एवं 1 निविदा स्तर पर है। इसके अतिरिक्त 7 नये रेल्वे ओव्हर ब्रिज की स्वीकृति केन्द्र शासन से प्राप्त हुई थी, जिसे प्रारंभ करने की कार्यवाही प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शहरी क्षेत्रों में रेल्वे के लेबल क्रासिंग पर आये दिन यातायात अवरूद्ध होने की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता को भारी असुविधा होती है एवं अनावश्यक समय  नष्ट होता है। इसी के साथ इंधन का अपव्यय भी होता है। परियोजना अंतर्गत केन्द्रीय सड़क निधि में 7 रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नवीन कार्य की सहमति केन्द्र शासन से प्राप्त हुई है। इन 7 कार्यों को बजट में प्रावधानित किया गया है, इनके निर्माण कार्य की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। चक्रधर नगर रेलवे क्रांसिंग में रोजाना हजारों गाड़ियों को घंटो इंतजार करना पड़ता है, बारिश के दिनों में जब चक्रपथ डूब जाता है तब आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाती है। इसके अलावा खरसिया में ओवरब्रिज के अलावा जोबी में सरकारी महाविद्यालय, रायगढ़ शहर में इंडोर स्टेडियम सहित अन्य कार्यों को भी पीडब्ल्यूडी के बजट में मंजूरी दी गई है।

राज्य विधानसभा ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पारित कर दिया है। सदन में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विभागीय मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे से प्रेरित हमारी सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति और बजट के ठोस प्रावधानों से छत्तीसगढ़ में प्रगति एवं खुशहाली का एक नया अध्याय आरंभ हो रहा है। जनादेश का सम्मान करते हुए गांव व गरीब को विशेष प्राथमिकता देने के संकल्प के साथ प्रदेश के दूर दराज तथा वनांचल एवं सुदूर क्षेत्रों तथा जहाँ अभी तक विकास का पहिया नहीं पहुंचा है, वहां विकास करने की विष्णुदेव सरकार ने ठानी है।













छत्तीसगढ़ में वाहनों की संख्या एवं स्वरुप में लगातार अत्यधिक वृद्धि होने से सड़कों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण महत्वपूर्ण सड़कों की चौड़ाई बढ़ाना, विद्यमान मार्गों का सुदृढ़ीकरण करना एवं जीर्ण क्षीर्ण एवं संकीर्ण पुलों की चैड़ाई बढ़ाने की आवश्यकता लगातार प्रतीत हो रही है। उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एवं वर्तमान यातायात घनत्व देखते हुए प्रस्तावित बजट में प्रावधान किये गये हैं। इसी के साथ महत्वपूर्ण मुख्य जिला मार्गों का भी उन्नयन एवं चौड़ीकरण जहां यातायात में बढ़ोत्तरी हुई है वहां किया जाना आवश्यक है।

जिले में पीडब्ल्यूडी की बजट में इस कार्य को मंजूरी मिली

रायगढ़ एवं बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम काम्पलेक्स निर्माण कार्यों हेतु रू. 4 करोड़ का प्रावधान है।

जिला रायगढ़ एवं बालोद के जोबी में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण कराने की मंजूरी ।

 रायगढ़ के तमनार बायपास मार्ग का निर्माण कार्य 6 कि.मी. अनुमानित लागत राशि 6 करोड़ रुपए

 रायगढ़ के हावड़ा मुंबई रेल मार्ग के रेल्वे क्रांसिंग में चक्रधर नगर में रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण लागत 80 करोड़

निविदा प्रक्रिया में रेल्वे ओव्हर ब्रिज खरसिया यार्ड के पास रेल्वे ओव्हर ब्रिज एवं रेल्वे अण्डर ब्रिज का निर्माण लागत | रू. 64.95 करोड़ रुपए दिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here