खरसिया के व्यापारी बंधुओं से किए संपर्क





रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव – 2025 का आगाज हो चुका है और आगामी 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा। वहीं इस चुनाव का समय भी अत्यंत ही निकट आ गया है महज एक सप्ताह का ही समय शेष रह गया है। चुनावी इस माहौल में प्रत्याशीगण जीत हासिल करने के उद्देश्य से तमाम व्यापारी बंधुओं से दिन रात संपर्क कर अपने उद्देश्य को समक्ष रख जीत का आशीर्वाद उनसे ले रहे हैं। इस चुनावी समर में रायगढ़ जिला से मंत्री पद हेतु शहर के बेहद मिलनसार तमाम व्यापारी बंधुओं के चहेते शक्ति अग्रवाल भी कलश छाप से मैदान में उतरे हैं और अपने साथियों के साथ पूरे जिले के विभिन्न स्थानों में अनवरत दौरे कर व्यापारी बंधुओं से मिलकर अपने मूल उद्देश्य को बताकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं मिलनसार प्रत्याशी और व्यवहार कुशल शक्ति अग्रवाल को पूरे व्यापारी बंधुओं से भी अपार जनसमर्थन मिल रहा है और वे प्रत्याशी की कार्यशैली व उद्देश्य से अत्यंत प्रभावित भी हैं। चुनाव प्रचार प्रसार के अंतर्गत प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल आज खरसिया पहुँचे और नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, उद्योगपति बजरंग अग्रवाल व अन्य प्रमुख विशिष्टगणों और व्यापारी बंधुओं से मिलकर जीत का आशीर्वाद मांगे। वहीं खरसिया के व्यापारी बंधुओं ने भी अपना भरपूर समर्थन जताया और जीत का आशीर्वाद दिए। इसी तरह रात 8 बजे गोदावरी भवन में व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक व्यापारी सम्मलित हुए व सभी ने एक स्वर में शक्ति को समर्थन किया। जिससे माहौल और भी अत्यधिक खुशनुमा हो गया।वहीं उपस्थित व्यापारी बंधुओं का सकारात्मक सहयोग और आशीर्वाद पाकर अपनी जीत के प्रति उत्साहित मृदुभाषी प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल का कहना है कि यदि हमारी जीत होती है तो समस्त व्यापारी बंधुओं का साथ और विकास ही पहली प्राथमिकता होगी। वहीं प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, भाजपा नेता गिरधर गुप्ता और बजरंग अग्रवाल से समर्थन और आशीर्वाद लिया। इसी तरह जनसमर्थन संपर्क में समाजसेवी सुशील रामदास, प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल अशोक अग्रवाल आलू वाले मुकेश मित्तल, अशोक अग्रवाल पत्रकार, मनोज अग्रवाल, हंसमुख लाल पटेल, मोंटी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, विकाश बनवारी, मनोज बंटू गिरधर अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, सुनील बंसल,अशोक जैन, राजेश अग्रवाल, मनोज टिम्बर, प्रतीक अग्रवाल, दीपक मित्तल सहित अनेक सम्मानीय लोगों की उपस्थिति रही।
