रायगढ़। शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व में आज श्याम मंदिर परिसर में पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए आज 25 अप्रैल की शाम छह बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया व दो मिनट का मौन धारण कर मारे गए सभी निर्दोष लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने मंदिर परिसर से कैंडल मार्च निकाले और शहर का परिभ्रमण करते हुए महात्मा गांधी चौक में कैंडल जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए व गांधी चौक भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे से गुंजायमान हो गया। वहीं अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मासूम व निर्दोष पर्यटकों की हत्या से देशवासियों में बेहद आक्रोश व क्षोभ है।





यह समय एकजुट होकर न केवल शोकाकुल परिवार के साथ खड़े होने का समय है वरन कायर पाकिस्तानियों को यह जतलाने का समय भी है कि आतंकवाद को नेस्तोनाबूद करने में देश का हर नागरिक एकजुट है। इसी तरह सचिव सुनील वकील ने कहा कि आज हम सब यहाँ एक अत्यंत दुखद और भावुक अवसर पर एकत्र हुए हैं। विगत 22 अप्रैल को, हमारे देश ने फिर एक बार आतंकवाद के नृशंस चेहरे को देखा, जब जम्मू-कश्मीर की पवित्र घाटियों में निर्दोष हिंदुओं पर हमला किया गया। यह हमला न सिर्फ उन 26 लोगों की हत्या थी, बल्कि हमारे पूरे देश के अमन, एकता और संस्कृति पर हमला है ।हम उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने इस हमले में अपने प्राण गंवाए।हम उनके परिजनों के दुख में सहभागी हैं। यह क्षति केवल उनके परिवार की नहीं, हम सबकी है। प्रेम, एकता और भाईचारे से आतंक के खिलाफ हमारा यह संकल्प और भी मजबूत हुआ है। हमें एकजुट होकर, जात-पात, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर, ऐसे कायराना हमलों का सामना करना है।
आइए हम मिलकर संकल्प लें नफरत के सामने प्रेम से, हिंसा के सामने एकता से, और डर के सामने साहस से खड़े होंगे जय हिंद। वंदे मातरम्। वहीं इस अवसर पर अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, सचिव सुनील वकील कमल पारले जी, मुकेश गोयल दीपक मित्तल, गजेन्द्र गज्जू, सुनील एस एस, शिव थवाईत, सचिन बंसल, आनंद गर्ग, नरेंद अग्रवाल टिंकू, एम एल गुप्ता, इंजीनियर पुरुषोत्तम अग्रवाल, मुकेश गोयल मनोज अग्रवाल हेमन्त गोयल ऐश अग्रवाल राजेश गोयल सहित श्याम मण्डल के अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।
