Raigarh : श्री गोगा नवमी मेला और छड़ी निशान यात्रा 8 सितम्बर को निकाली जाएगी

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 सितमबर 2023।  समस्त भक्तो को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री गोगा नवमी बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी जाएगी। नवमी के इस पावन अवसर पर श्री जाहरवीर गोगा बाबा की पवित्र छड़ी निशान यात्रा 08 सितम्बर 2023, दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे गौरीशंकर मंदिर रोड स्थित अग्रोहा भवन से पूजा करने के बाद श्री गोगा मेड़ी में चढ़ाने के लिए बड़ी धूम धाम से निकाली जावेंगी। प्रतिवर्ष की भाती जूटमिल स्तिथ श्री गोगा मेड़ी मंदिर में भव्य मेला का आयोजन भी किया गया है।

शक्ति अग्रवाल ने यह बताया कि पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी बाबा की मुख्य छड़ी के साथ गुरु गोरखनाथ जी की भी विशेष छड़ी बड़ी धूम धाम से निकाली जा रही है। इस वर्ष यात्रा को भव्यता देने के लिए पुरी से धार्मिक झाँकि बैंड, बिलासपुर से धुमाल बैंड, धोल, कर्मा बाजा, जगह जगह पुष्प वर्षा, आतिशबाजी आदि की भव्य व्यवस्था की गई है।























गोगा नवमी के अवसर पर सभी भक्त अपनी अपनी बंधी हुई राखी भी चढ़ाते है। समस्त नगरवासी इस पवित्र छड़ी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। जो भी श्रद्धालु भक्त छड़ी (निशान) उठाना चाहते है वे अधिक जानकारी के लिए राजेश RDS 7693950075, रजत मोंटी 8225888885, शक्ति DPS 9165533333, गुड्डू बजिनिया 9425251602 से संपर्क कर सकते है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here