युवा,शिक्षित,सरल और मृदुलभाषी प्रत्याशी को चुनेंगे इस बार वार्ड नं 19 के मतदाता





रायगढ़ 7 फरवरी 25 : नगर में चल रहे निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 19 के चुनाव में अब घमासान बढ़ चुका है। वार्ड नंबर 19 में जहाँ भाजपा ने पार्टी के पुराने व ताकतवर नेता को मैदान में उतारा है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी खुद मैदान में उतरना पड़ गया। उसके सामने युवा कांग्रेसी प्रत्याशी शिक्षित और समझदार शालू अग्रवाल भारी पड़ रही है। शालू की सरलता एवं लोगों से मिलने का बेबाक अंदाज वार्ड के साथ-साथ पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर में चर्चाएं हैं कि शालू भविष्य में एक जबरदस्त फायर ब्रांड नेता के रूप में उभरेगी। शालू के इस प्रकार मैदान में आने से आज नगर के युवा वर्ग में भी एक अलग जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। क्योंकि अक्सर शहर की राजनीति में युवा वर्ग की उपेक्षा होती रही है। शहरवासी भी पुराने चेहरों एवं परंपरागत राजनीति की शैली से अब उकता गए हैं एवं एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत करने का मन बना लिए हैं।
वार्ड नंबर 19 में शालू अग्रवाल के पक्ष में एक तरफा माहौल बनाने लगातार कर रही जनसंपर्क
वार्ड नंबर 19 से प्रत्याशी शालू अग्रवाल का लगातार जनसंपर्क जारी है। शुक्रवार की शाम शालू की जनसंपर्क रैली में पहले से और बड़ी संख्या में लोग दिखाई दिए। दिन-प्रतिदिन शालू का कारवां बढ़ता ही जा रहा है एवं लोग शालू के पक्ष में आ रहे हैं। शालू अग्रवाल इस चुनावी मैदान में जबरदस्त मेहनत कर रही है। वार्ड वासी के साथ-साथ शहरवासी भी शालू की सरलता का कायल दिखाई दे रहा हैं। शुक्रवार को शालू की जनसंपर्क रैली मंदिर चौक से प्रारंभ होकर कोष्टा पारा,पैलेस रोड सुभाष चौक,श्याम टाकीज,एम.जी.रोड, रामनिवास टाकीज रोड आदि क्षेत्रों में गई। जहाँ प्रत्येक घर से शालू को अपार जन समर्थन मिल रहा है। वार्ड के साथ-साथ कांग्रेस के दिग्गज पुराने चेहरे शालू की रैली में दिखाई दे रहे हैं। जो शालू को और ज्यादा मजबूत बना रहा है।
सांड का आतंक सड़क में आवारा पशु का मुद्दा शालू को दिलाएगा बढ़त
निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 19 से प्रत्याशी शालू अग्रवाल ने वार्ड की समस्याओं के बारे में बताते हुए सड़क पर आवारा पशु एवं सांड के आतंक का मुद्दा उठाया। जो आज रायगढ़ में एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है एवं लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। शालू अग्रवाल ने कहा कि सड़क पर आवारा पशु एवं सांड का जो आतंक है। इससे लोगों का घरो निकलना मुश्किल है। बच्चे घर के बाहर खेल नहीं सकते। शालू का ये मुद्दा लोगों को बहुत पसंद आया। क्योंकि वर्तमान में लोग इस चीज से बहुत ज्यादा त्रस्त हैं। शालू ने कहा कि मैं इसकी एक वैकल्पिक व्यवस्था के करुँगी एवं लोग आसानी से सड़क पर चल पाएंगे एवं बच्चे घरों के बाहर खेल पाएंगे। सही मायने में देखा जाए तो यह एक ज्वलंत समस्या है। वार्ड नंबर 19 में मंदिर चौक,इतवारी बाजार और गंज क्षेत्र में तो बहुत ज्यादा दिक्कत है। शालू अग्रवाल का यह मुद्दा निश्चित शालू को चुनाव में बढ़त दिलाएगा।
